Jamshedpur News :अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर गाँधी कुष्ठ आश्रम परिसर मे कार्यक्रम का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस
Jamshedpur।
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी कार्यालय ,पूर्वी सिंहभूम-जमशेदपुर की ओर से गाँधी कुष्ठ आश्रम परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ0 साहिर पाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । कार्यक्रम में कुष्ठ रोग के कारण दिव्यांगजनों के बीच दिव्यांता से बचने के लिए सेल्फ केयर की ट्रेनिंग जिला कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा के द्वारा दिया गया।
जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने अपने संबोधन में कहा कि कुष्ठ रोग भी एक साधारण रोग है तथा इसका ईलाज सभी सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क उपलब्ध है। कुष्ठ रोग का जल्द पहचान कर नियमित ईलाज करने होने वाली दिव्यांता से बचा जा सकता है। नव जाग्रत मानव समाज के सचिव श्रीमती वाई0 शैलजा ने भी कुष्ठ रोगियों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर 10 दिव्यांग लोगों को सेल्फ केयर किट तथा 10 जोड़ी एम0सी0आर चप्पल दिया गया। मौके पर डॉ0 निरंजन कुमार, जिला कुष्ठ कल्याण समिति के सचिव मो0 जेन्नुद्दीन,डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती, संतोष सेठ, मित्रु प्रधान, रीता कुमारी, संजय चटर्जी, मो0हासीब , अंजली कुमारी, अंजली, मामोनी महतो तथा आश्रम के लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.