Jamtara News:अगहनी काली पूजा की तैयारी शुरू, इंटक अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने पूजा समिति क साथ बैठक कर तैयारी का लिया जायजा
जामताड़ा।
जामताड़ा शहर के पांडेडीह मुहल्ला में अगहनी मां काली की पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। पूजा कमेटी की बैठक में समाजसेवी एआईसीसी सदस्य सह इंटक अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा शामिल हुए। जिसमें पूजा की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। हर साल हरिमोहन मिश्रा पूजा की तैयारी श्रद्धा पूर्वक पूरे सहयोग के साथ अपने देखरेख में कमेटी के साथ मिलकर करवाते हैं। इस वर्ष भी उन्होंने पूर्ण सहयोग करने की बात कही।
- शक्ति और साधना की देवी मां काली की आराधना का पर्व अगहनी काली पूजा का आयोजन इस बार भी पांडेडीह मोहल्ले में की जा रही है। जिसको लेकर काली मंदिर में तैयारियां चल रही है। जहां माता के उपासक आराधना में तल्लीन रहेंगे। पूजा समितियों की ओर से कोविड 19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर पूजा की जाएगी। समिति की ओर से निर्णय लिया गया है कि पूजा के दौरान कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर का अनुपालन करवाया जाएगा।
मौके पर समाजसेवी इंटक अध्यक्ष सह एआईसीसी सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि पांडेडीह मोहल्ला स्थित मां काली मंदिर जागृत है। यहां शीश नवाने वाले हर भक्तों की मुराद पूरी होती है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से पूजा में वे सहयोग करते आ रहे हैं, और इस बार भी पूजा में शामिल है। उन्होंने लोगों से काली पूजा में पूजा समिति को भरपूर सहयोग देने की अपील की है। मौके पर समिति के अजीत दुबे, निमाई दास, दीपक दास, मुस्तफा अंसारी, कमेटी के सभी लोग एवं मोहल्ला वासी उपस्थित थे।
Comments are closed.