Tatanagar Effects: Cyclone Jawed पुरुषोत्तम एक्सप्रेस , नीलांचल एक्सप्रेस, टाटा-यशंवतपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें हुए रद्द
जमशेदपुर ।
चक्रवाती तुफान “Jawed” को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 49 ट्रेनों को रद्द किया है।इसका असर झारखण्ड के टाटानगर यात्रियों को भी पड़ेगा।इष वजह टाटा से गया सासाराम दीनदयाल उपाध्याय वाराणसी कानपुर दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। टाटानगर से 3दिसबंर (शुक्रवार) को प्रस्थान करने वाली टाटा –यंशवतपुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। वही 3 दिसबंर को पुरी से प्रस्थान करने वाली (12801) पुरी –नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया हैं।इस कारण यह ट्रेन टाटानगर से नई दिल्ली के लिए 4 दिसबंर को रद्द रहेगी। वही 2 दिसबंर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली (12802) नई दिल्ली –पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इस कारण यह ट्रेन टाटानगर से तीन दिसबंर को पुरी के लिए रद्द रहेगी। वही
वहीं 3 दिसबंर को आनन्द विहार से खुलने वाली (12876)आनन्द विहार – पुरी को जानेवाली नीलांचल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है।इस कारण यह ट्रेन 4 दिसबंर को टाटानगर रद्द रहेगी। वही 18478 योग नगरी पूरी उत्कल एक्सप्रेस 2 दिसंबर को योग नगरी से रद्द रहेगी यह ट्रेन टाटानगर से पुरी के लिए 3 दिसंबर को रद्द रहेगी।
Comments are closed.