Jamshedpur Co-operative College : शिक्षकेत्तर कर्मियों को कम्प्यूटर ज्ञान शैक्षणिक विकास के लिये आवश्यक: डाॅ0 जयन्त शेखर
जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में बीते एक सप्ताह से चल रहे शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के कौशल विकास कार्यशाला का समापन बुधवार को विधिवत रूप से किया गया। कार्यक्रम ऑन-लाईन एवं ऑफ-लाइन दोनों तरीके से सम्पन्न हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलसचिव कोल्हान विश्वविद्यालय प्रोफेसर (डाॅ0) जयंत शेखर व्दसपदम डवकम से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलसचिव डाॅ0 जयंत शेखर ने कहा कि आगामी समय में पेन ओर पेपर का स्थान कम्प्यूटर ले चुका है, इस वजह से वर्तमान समय में तकनीकि विकास के लिए कम्प्यूटर का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है। उनके द्वारा इस बेहतर कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 अमर सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके ऊर्जावान नेतृत्व में महाविद्यालय काफी बेहतर तरीके से विकास कर रहा है। उनके द्वारा सारे कर्मचारियों व कॉलेज के शिक्षकों से आग्रह किया कि महाविद्यालय के विकास में उनका सहयोग करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर (डाॅ0) जयंत शेखर के कार्यक्रम में जुड़ने पर धन्यवाद दिया। महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी. की कोर्डिनेटर डा0 नीता सिन्हा ने कार्यक्रम का विस्तृत परिचय कराते हुए इसके दूरगामी लाभ को बताया। इस दौरान महाविद्यालय के प्रधान सहायक चंदन कुमार एवं लेखा पाल मो0 अरशद जमाल ने अपने प्रशिक्षण के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इससे भविष्य में महाविद्यालय को काफी लाभ होगा। वहीं महाविद्यालय में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम को लेकर प्राचार्य डा0 अमर सिंह को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 अमर सिंह एवं आई.क्यू.ए.सी. की कोर्डिनेटर डा0 नीता सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारी को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान धन्यवाद ज्ञापन डा0 अशोक कुमार रवानी के द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में वोकेशनल सेल के श्री स्वरूप कुमार मिश्रा, सुबोध कुमार, के0 ईश्वर राव, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा0 दुर्गा तामसोय का महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्राचार्य डा0 अमर सिंह उनको सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन डा0 स्वाती वत्स ने किया। कार्यक्रम के समापन समारोह में डा0 संजीव कुमार सिंह, डा0 कृष्णा प्रसाद, डा0 सुनीता सहाय, डा0 एस.एन. ठाकुर, बर्सर डा0 अशोक कुमार रवानी, मुख्य सहायक चंदन कुमार, दीपक कुमार, मो0 शाहनवाज अहमद, संजय यादव आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.