Jamshedpur News-विवाह समारोह से लौट रहे परिवार पर टाईगर मोबाईल ने की बदतमीजी
JAMSHEDPUR।
झारखंड के जमशेदपुर के मानगो समता नगर के रहने वाले ललन तिवारी जी अपनी पत्नी अपने बेटे और बेटी के साथ विवाह समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस टेंपू से लौट रहे थे। मानगो पुल पार करके उल्टी दिशा से आ रहे टाइगर मोबाइल में गाड़ी को रुकवाया और महिला के सामने भद्दी भद्दी गाली देने लगे। लल्लन तिवारी ने जब इसका विरोध किया टाइगर मोबाइल के जवानों ने लाठी से उसकी पिटाई करने लगे। ललन तिवारी ने भाजपा नेता विकास सिंह को फोन करें थाने में बुलाया। जानकारी मिलने पर विकास सिंह मानगो थाना पहुंचे । टाइगर मोबाइल पर मुकदमा दर्ज करवाया । टाइगर मोबाइल की मोटरसाइकिल में थे उसका नंबर 6247 ललन तिवारी ने देखा । विकास सिंह ने कहा कि कल सुबह एसएसपी से मिलकर टाइगर मोबाइल की शिकायत की जाएगी
Comments are closed.