जामताड़ा।
उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निदेशानुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को जामताड़ा प्रखंड के गोपालपुर, करमाटांड़ के तेतुलबंधा, नाला के मडालो एवं कुंडहित के भेलुवा पंचायत में आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नाला प्रखंड के मडालो पंचायत में परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण अभिषेक श्रीवास्तव, प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार, अंचल अधिकारी सुनीता किस्कू सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जामताड़ा के गोपालपुर पंचायत में बीडीओ जाहिर आलम, सीओ मनोज कुमार सहित जन प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। करमाटांड़ प्रखंड के तेतुलबंधा पंचायत में बीडीओ मो अजफर हसनैन, सीओ मो गुलजार अंजुम एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं कुंडाहित प्रखंड के भेलूवा पंचायत बीडीओ श्रीमान मरांडी एवं जनप्रतिनिधि के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सभी पंचायतों में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। जहां योजनाओं की जानकारी के अतिरिक्त आमजनों के आवेदन भी प्राप्त किए गए। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आम जनों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कई समस्याओं का स्थल पर ही समाधान किया गया।
नाला के मडालो पंचायत में आयोजित शिविर में परियोजना निदेशक आईटीडीए अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के विभिन्न समस्याओं को उनके घर पर सुनना एवं यथासंभव समस्याओं का त्वरित समाधान निकालना है। उन्होंने उपस्थित लोगों से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया एवं कहा कि सरकार आप लोगों के लिए कार्य कर रही है यह सभी योजना आपके लिए हैं इसका आप लोग लाभ उठाएं।
शिविर के माध्यम से नया किसान क्रेडिट कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण, लगान रसीद निर्गत, नरेगा नया जॉब कार्ड, नरेगा नये कार्य आवंटन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मनरेगा अन्तर्गत नई योजनाओं की स्वीकृति, नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में सुधार, म्यूटेशन, पेंशन शिकायतें, जाति व आय प्रमाण पत्र, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जनोपयोगी योजनाओं की स्वीकृति आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए।
विभिन्न प्रखंडों में कुल 631 आवेदन प्राप्त हुए:
इस दौरान जामताड़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत में आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकारी आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 154 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे आवेदन 45 का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। करमाटांड़ प्रखंड के तेतुलबंधा पंचायत में कुल 180 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 27 समाधान हुआ। वहीं नाला के मडालो पंचायत में कुल 276 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 35 का समाधान हुआ। वहीं कुंडहित प्रखंड के भेलुवा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में 21 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 20 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
Comments are closed.