Chaibasa News : ट्रेनों के पुनः परिचालन एवं छोटे छोटे स्टेशनों में ठहराव के मुद्दे को सांसद गीता कोड़ा ने लोकसभा में उठाया Video

206

चाईबासा : शीतकालीन सत्र में सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने पश्चिमी सिंहभूम क्षेत के छोटे-छोटे में ट्रेनों के ठहराव की समस्याओं को संसद के पटल पर रखा। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल में बंद पड़ी टाटा इतवारी पैसेंजर, टाटा बिलासपुर पैसेंजर, शालीमार कुर्ला हावड़ा एक्सप्रेस, जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस और एलेप्पी एक्सप्रेस के पुनः परिचालन की भी मांग रखी। ट्रेनों के नहीं चलने से इस क्षेत्र के लोगों को क्या-क्या समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उनसे भी सभापति को अवगत करवाया।
सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कोरोना वायरस केंद्र सरकार के द्वारा ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था जिसे धीरे-धीरे चालू किया गया। मगर अब तक टाटा इतवारी पैसेंजर, टाटा बिलासपुर पैसेंजर, शालीमार कुर्ला हावड़ा एक्सप्रेस, जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस और एलेप्पी एक्सप्रेस का परिचलन आब तक शुरु नही हुआ है जिसके कारण आम जनमानस परेसान है। मेरे संसदीय क्षेत्र में ग्रामीण इलाके ज्यादा है जिसमें लोग रोजगार के लिए ट्रेन की मदद से जमशेदपुर एवं राउरकेला जैसे औद्योगिक शहर में जाकर काम करते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं। मगर ट्रेनों के परिचालन नहीं होने से वे रोजगार से वंचित रह जा रहे हैं इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधित समस्या और शिक्षा के लिए भी लोग इन ट्रेनों का इस्तेमाल करते है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More