Entertainment News :बॉलीवुड के चर्चित फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे को मिला
'महाराष्ट्र रत्न प्रेस्टीजियस अवार्ड'
काली दास पाण्डेय
बॉलीवुड के चर्चित स्टील फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे को पछले दिनों महाराष्ट्र रत्न प्रेस्टीजियस अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ में अमेरिका स्थित बॉलीवुड सिंगर अलका भटनागर, बॉलीवुड के मशहूर शख्सियत अरुण बक्षी, अली खान, दिलीप सेन, आरती नागपाल, सौन्दर्या गर्ग, पूनम झंवर, मानव सोहल, श्रावणी गोस्वामी, अर्शिन मेहता, राका, सुनील पाल, दिव्या दत्ता ,मुन्ना दुबे ,हितेश्वर ,टीना घई ,एम पी मिश्रा ,दीपू श्रीवास्तव भी सन्मानित किये गये। बॉलीवुड के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में
आप की आवाज फाउंडेशन के द्वारा मुंबई के बांद्रा स्थित बांद्रा स्थित रंगशारदा नाट्य ऑडिटोरियम में आयोजित महाराष्ट्र प्रेस्टीजियस रत्न अवार्ड 2021के आयोजक अंजन गोस्वामी पिछले 12 वर्षों से प्रत्येक वर्ष बॉलीवुड के नामचीन शख्सियतों को सम्मानित करते चले आ रहे हैं।
Comments are closed.