Jamshedpur Today News:विश्व दिव्यांता सप्ताह के अवसर टाटा स्टील के टी0एस0आर0डी0एस के “सबल” कार्यक्रम का आयोजन
Jamshedpur।
विश्व दिव्यांता सप्ताह के अवसर टाटा स्टील के टी0एस0आर0डी0एस के “सबल” कार्यक्रम के तहत गाँधी कुष्ठ आश्रम, देवनागर, बाराद्वारी, जमशेदपुर में तीन दिवसीय नि:शुल्क अनुकूलित एमसीआर चप्पल के मापी शिविर का उद्घाटन टी0एस0आर0डी0एस के गौरव कुमार के द्वारा किया गया।
शिविर का शुभारंभ सभी अतिथियों को जिला कुष्ठ कल्याण समिति की ओर से पुष्प गुच्छ दे कर किया गया।
इस शिविर में कुष्ठ रोग के कारण पैरों से दिव्यांग हुए मरीजों के लिए टाटा स्टील की ओर से बहुत ही सराहनीय पहल हैं।पैरों में विकृति होने के चलते उन्हें साधारण चप्पल नहीं पहन पाते तथा चप्पल नहीं होने के कारण पैरों में छालें तथा घावों हो जाता है। इस समस्या का समाधान के लिए टाटा स्टील की ओर से पहल करते हुए सी0एस0आर के तहत टाटा स्पर्श सेन्टर-धनबाद के साथ मिल कर अनुकूलित एम0सी0आर चप्पलें बनाने का काम कर रहे है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में टी0एस0आर0डी0एस के गौरव कुमार जी तथा दीक्षा जी, टाटा स्पर्श केन्द्र के लाल बाबू सिंह और उनके दल,जिला कुष्ठ कल्याण समिति के सचिव मो0 जेन्नुद्दीन, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो,कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा, डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती,मित्रु प्रधान, संतोष सेठ, श्याम गोप, गोराचंद प्रामाणिक का योगदान रहा।
Comments are closed.