जमशेदपुर।
सिख समाज के लोगो द्वारा आज झारखंड के जमशेदपुर के साकची निवासी,करीम सिटी की छात्रा जसप्रीत कौर को बायजूस कंपनी द्वारा कैंपस सेलक्शन पर बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर 10 लाख के पैकेज पर लॉक करने पर, झारखंड सिख विकास मंच के गुरदीप सिंह पप्पू,सांझी आवाज के सतबीर सिंह सोमू,नौजवान सभा दमनप्रीत सिंह एवं इंदरजीत सिंह एवं साथियों द्वारा जसमीत कौर को उनके साकची निवास पर पुष्प गुच्छ दे कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी,जैसा कि ज्ञात है जसमीत कौर के पिता सरदार परमजीत सिंह काले कई सामाजिक संगठनों से जुड़े है एवं समाज के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाते हैं,झारखंड सिख विकास मंच के गुरदीप सिंह पप्पू ने कहा की समाज की बच्ची का कैंपस सेलक्शन होने पर ये समाज के लिये गर्व की बात है वही सांझी आवाज के सतबीर सिंह सोमू ने कहा कि समाज के बच्चे डॉक्टर, आई पी एस,आई एस की पढ़ाई करे,संस्था उनके साथ हर कदम में है,इसके लिये उनकी संस्था हर तरह से मदद करेगी,दमनप्रीत सिंह और इंदरजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा, खेल एवं विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा करने वालों को प्रोत्साहन के लिये उनका सम्मान करते रहेगी,आज के सम्मान में मुख्य रूप से हरविंदर सिंह, अवतार सिंह,अमनजोत सिंह,अमनदीप विर्दी, गुरदयाल सिंह, राहुल नाग,आकाशदीप सिंह आदि मौजूद थे
Comments are closed.