Jamshedpur News : MLA सरयू राय और उनके समर्थक ढोंग करना बंद करे जब धारा 144 हटाने का पहल करना है तो लगवाया ही क्यों :-श्री श्री हनुमान मंदिर निर्माण समिति

219

JAMSHEDPUR।

श्री श्री हनुमान मंदिर निर्माण समिति शहीद चौक साक्ची की बैठक आज दिनांक 26 नवम्बर 2021 को मंदिर के समीप हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि सरयू राय अपनी लोकप्रियता को धूमिल होने से बचने के लिये अनर्गल बयानबाजी कर रहे है,किस हैसियत से मंदिर में दावेदारी कर रहे है पूरा बाजार ही नही पूरा शहर जानता है शर्मा ने कहा कि आप बाजार के जिन व्यपारियो को बुलाते है साक्ची में बेहतर व्यवस्था के नाम पर बेहतर मार्केटिंग प्लान के नाम पर चाय पिलाते हो खाना खिलाते हो और हस्ताक्षर करा के प्रेस रिलीज भेज देते है मंदिर निर्माण के नाम को लेकर लोगो को दिग्भर्मित करते है रही विजय खाँ के घर मीटिंग का तो मैंने आपको सरंक्षक स्वीकार किया था आप हमारे अभिभवक है लेकिन अभिभावक के रूप में आप हमसे हमारी आस्था हमारी सभ्यता हमारे संस्कार छीन लोगे ऐसा होने नही देंगे मुझे पहले ही शक था जब आपके तरफ से प्रस्ताव आया था मिलने का क्योकि आप जैसे लोग बैठाकर फोटो खिंचवाते है और प्रेस में खबर छपवा देते है इसलिए हमने अपने जिला अध्यक्ष के घर पर मिलने का जिक्र किया था और आपके प्रस्ताव सुन तो मेरे कान खड़े हो गए इतने सम्मानित नेता इस तरह के प्रस्ताव रखेंगे, आप तो अपने जनतंत्र के लोगो को कमिटी में शामिल करने और चिंटू सिंह अप्पू तिवारी,और हरीश राय को बाहर करने की बात कह पूरी रामायण और फिर माता जानकी की जिक्र कर दर्शा दिया कि आपके सोच कहा तक समिति है इसलिए मैन आपके प्रस्ताव पर सहमति देने के बजाय सुन कर चला आया और आकर मैंने अपने सीनियर लोगो के साथ साथ समिति के लोगो के बीच विचार किया विमर्श किया ।
बैठक में राकेश साहू ने बताया कि मंत्री बन्ना गुप्ता पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में एक बार राय जी झांके तो बेहतर होगा, किस तरह आपकी राजनीतिक छवि हिंसक होती जा रही है और किस तरह आपने अपने ही पार्टी के लोगो को अपराधी बनाकर जेल भेजवाते है मर्डर करवाते है और अपनी राजनीति के लिये कौन कौन सा हथकंडे अपनाते है जग जाहिर है साहू ने कहा कि मंदिर में कोई भी आएगा उनका स्वागत होगा अभय सिंह,रामबाबू तिवारी, आनँदबिहारी दुबे,अमरप्रीत सिंह काले,विजय खाँ,भरत सिंह या परविंदर सिंह हो,या शहर के समृद्ध व्यपारी वर्ग हो सभी का स्वागत है
राकेश साहू ने कहा कि चन्दा खोरी,जमीन हड़पने और हिंसक कार्यो के लिये जनमोर्चा का उदय हुआ है तभी तो समर्पित कार्यकर्ता छूटते गए और मंदिर से ईंट चुराने और बालू सीमेंट चुराने और उसी से ऑफिस निर्माण कराने वाले टिके हुए है और उनके लिए सिर्फ मंदिर छेको चन्दा उगाही करो जमीन कब्जा करो घर छेको घर कब्जा करो इसका आदत बन गई है
मंदिर निर्माण कमिटी के वीर सिंह ने कहा कि सरयू राय बताये की कौन सा व्यपारी चन्दा दिया है अगर शाबित कर देते है तो हम सभी स्वतः मंदिर छोड़ कर चले जायेंगे अन्यथा सरयू राय विधायक पद से इस्तीफा दे और जनता के बीच माफी मांगे,साथ ही आप से आग्रह है कि आप के द्वारा आपके पार्टी के द्वारा क्या सहयोग मंदिर निर्माण में हुआ है सार्वजनिक करे ,
विरोध दर्ज कराते हुए सभी एक स्वर में मंदिर बनाने का संकल्प और सरयू राय के मंसूबो के खिलाफ आवाज बुलंद करने किं तैयारी की गई
विरोध दर्ज कराने में मुख्य रूप से
सुरेंद्र शर्मा,राकेश साहू,चिंटू सिंह,हरीश राय,अप्पू तिवारी,वीर सिंह,दसरथ शुक्ला,हीरा सेठ,उमाशंकर सिंह,विकास सिंह,राकेश राव,राहुल दुर्गे,मोंटी अग्रवाल, ऋषव सिंह,मिथुन सिंह,ललित राव,पप्पू उपाध्याय, सौरभ सिंह,नीतीश कुमार,प्रभात साही,छोटू पण्डित ,राहुल दुर्गे,रौनक शर्मा,गोलू झा,टकलू लोहार,चरनजीत सिंह,सागर सिंह,संजय कुमार,आदित्य आदि,सोनू ठाकुर,सतनाम सिंह,समेत अन्य मौजूद रहे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More