Jamtara News:मनचलों के कारण अपने ही स्कूल जाने में असुरक्षित महसूस कर रही है छात्राएं और शिक्षिका, प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार
Jamtara:
जामताड़ा शहर के बीचो बीच इंदिरा चौक पर स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा एवं शिक्षिका असुरक्षित महसूस करने लगी है। जिसके पीछे वजह है की स्कूल गेट के सामने अवैध रूप से ऑटो का पार्किंग शुरू कर दिया गया है। वहीं एक फूल बेचने वाले ने अवैध रूप से गुमटी खड़ा कर दिया है। जिसके वजह से वहां मनचलों की जुटान होने लगी है। वही ऑटो चालक भद्दी भद्दी गाने बजाते रहते हैं। जिसके कारण छात्राओं और शिक्षिकाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। छात्राओं और शिक्षिकाओं ने बताया कि स्कूल आते जाते समय लड़कियों को भद्दी भद्दी कमेंट्स भी वहां बैठे लोग करते हैं। यहां तक कि गेट के पास ही वे लोग खुले में शौच भी करने लगते हैं। कई बार शिक्षकों द्वारा मना किया गया। लेकिन सभी विरोध पर उतर आए और स्कूल के स्टाफ से उलझने लगे। इस परेशानी से निपटने को लेकर शिक्षिका और छात्राओं ने अंचल से लेकर समाहरणालय तक गुहार लगाने पहुंची। सभी ने उपायुक्त को वहां से अवैध पार्किंग और फूल की गुमटी हटाने की मांग थी और ज्ञापन सौंपा। उसके बाद छात्राओं और शिक्षिकाओं ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को भी जाकर ज्ञापन सौंपा।
Comments are closed.