Indian Railways Irctc :पुराने नंबरों के साथ सिस्टम हुआ अप़डेट, S E RAILWEY की168 ट्रेनों का किराया हुआ 30 प्रतिशत कम, देंखे ट्रेंनो की लिस्ट
जमशेदपुर।
ट्रेनों को पुराने नंबर और पूर्व निर्धारित किराए पर चलाने के लिए कम्प्यूटरों को अपडेट करने का कार्य पूर्ण हो चुका है। 14 नवंबर से 21 नवंबर तक रात 11.30 से सुबह साढे पांच बजे तक चले इस कार्य के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की सभी 168 गाड़ियां पुराने नबंर और किराए पर चलने लगी है।अब य़ात्रियों को 30 प्रतिशत कम किराया देना पड़ेगा। हालाकि पूर्व में दी जाने वाली सुविधा सबंधी को लेकर अभी भी रेलवे के द्रारा कोई लिखीत आदेश नहीं जारी हुआ है। लेकिन ट्रेनों के किराया में तीस प्रतिशत तक सभी ट्रेनों में कर दिया गया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जमसर्पक अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि एस ई रेलवे के सभी 168 गाड़ियों की संख्या में जीरो हटा दिया गया हैं। सभी गाड़िया अपने नबंर से चलने लगी है। वही जहां तक यात्रियों की मिलने वाली सुविधा की बात है। जैसे जैसे बोर्ड से निर्देश आते जाएगें। वैसे यात्रियों को सुविधा दिया जाने लगेगा।
मालूम हो कि कोराना को देखते हुए करीब डेढ वर्षों से ट्रेंनो का परिचालन बंद है।हांलाकि कुछ ट्रेनों का पारिचालन शुरु हुआ लेकिन सभी ट्रेनों के स्पेशल बनाकर चलाया गया। स्पेशल बन कर चलने के कारण सभी ट्रेनों के आगे जीरो लगाकर चलाया गया।इस दौरान ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगो से स्पशेल के नाम पर किराया लिया गया।वही कोरोना कम होते ही काफी दिनों से पुन सभी ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी। उसी के आलोक में हाल ही में रेलवे ने सभी ट्रेनों से स्पशेल हटाने का निर्देश दिया था।
Comments are closed.