jamshedpur
रंगरेटा महासभा टाटानगर की महिला इकाई एवं समूह संगत द्वारा नामदा बस्ती गुरुद्वारा में एक बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 दिसंबर को शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह की जी का शहीदी दिवस मनाया जाएगा क्योंकि करोना कॉल की वजह से एग्रिको मैदान में होने वाला कार्यक्रम पिछले 2 सालों से नहीं हो रहा है इसलिए समिति ने यह फैसला किया है कि अलग-अलग गुरुद्वारा में बाबा जीवन सिंह शहीदी दिवस मनाया जाएगा 24 दिसंबर को अखंड पाठ आरंभ किया जाएगा और 26 दिसंबर को अखंड का पाठ की समाप्ति के उपरांत जमशेदपुर के कृतनी जत्थे द्वारा कीर्तन किया जाएगा उसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर बटेगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जमशेदपुर की महिला समिति एवं स्त्री सभा के द्वारा तैयारी आरंभ कर दी गई है बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रंगरेटा महासभा महिला समिति की प्रधान किरणदीप कौर नामदा बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र सिंह जी स्त्री सभा के प्रधान बलविंदर कौर नामदा बस्ती नौजवान सभा के प्रधान राजा सिंह चरण कौर आशा कौर मनजीत कौर बेबी कौर सुखविंदर कौर जसवीर कौर प्रकाश कौर पलविंदर कौर सुरेंद्र कौर इंदु कौर गुरमीत कौर लाडी एवं अन्य
Comments are closed.