Jamtara News :विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

147

जामताड़ा।

झारखंड के जामताड़ा उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 08 नाला विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तंबाजोड़, प्राथमिक विद्यालय धसनिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पालाजोड़ी(पूर्वी भाग), उत्क्रमित उच्च विद्यालय पालाजोड़ी (पश्चिमी भाग), उत्क्रमित उच्च विद्यालय चापुड़िया (पूर्वी भाग), उत्क्रमित उच्च विद्यालय चापुड़िया (पश्चिमी भाग) एवं 09 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन श्रीरामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन सतसाल, नवीन प्राथमिक विद्यालय कोल्हाडाबर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन उदलबनी(पश्चिमी भाग) सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ तथा बीएलओ सुपरवाइजर से मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी ली। उनके द्वारा भरे जा रहे आवेदनों को देखा। साथ ही उपायुक्त द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

उपायुक्त द्वारा विभिन्न बूथों का निरीक्षण करते हुए फ़ोटो मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, पहचान पत्र में सुधार करने, जिनका निधन हो गया है, उनका नाम हटाने के चल रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों व बीएलओ को पारदर्शिता के साथ कार्य करने के अलावा आज, 27 और 28 नवंबर को आयोजित होने वाले कैम्प को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

उपायुक्त द्वारा बताया गया की विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 21 नवम्बर 2021 को सभी 698 बूथों पर बीएलओ तैनात किया गया था जिसमे मतदाता अपने बूथ में जाकर अपना नाम जोड़वा सकते हैं तथा नाम आदि में सुधार भी करा सकते हैं साथ ही उपायुक्त द्वारा कहा गया की कम लिगानुपात वाले बूथों पर विशेष रूप से महिला मतदाता को जोड़ने का निर्देश दिया गया था।

उपायुक्त द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में एक जनवरी 2022 की अहर्ता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम एवं विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज आयोजित विशेष अभियान के दौरान जिले के सभी 698 मतदान केंद्रों पर बीएलओ मौजूद रह कर मतदाताओं से विशेष प्रपत्र में नाम जोड़ने, मतदान सूची से नाम हटाने, नाम या फोटो में संसोधन के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा बताया गया की वैसे मतदाता जिनका नाम किसी भी कारण से मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। वे अपना नाम जुड़वा सकते हैं। साथ ही कहा की 18 वर्ष की आयु वाले मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए विभाग की ओर से जारी किए गए वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। बता दें कि मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके आलोक में जिले में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरु हो चुका है। मौके पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर जावेद अनवर इदरीशी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More