Jamshedpur News :लोकसंकट मोचक हनुमान मंदिर बसंत सिनेमा साकची के सदस्यो की अहम बैठक साकची में संपन्न हुई.
बैठक में मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक के रूप में सरयू राय को बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया.
JAMSHEDPUR।
श्री श्री लोकसंकट मोचक हनुमान मंदिर बसंत सिनेमा साकची के सदस्यो की अहम बैठक साकची में अध्यक्ष जोगींद्र सिंह जोगी की अध्यक्षता में आयोजित कि गई.
बैठक में मंदिर के निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई.
मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया की लोक संकट मोचक हनुमान मंदिर, कालीमाटी रोड, साक्ची का पुनर्निर्माण शास्त्रोक्त विधि विधान से चलेगा. इसके लिये मंदिर के जानकार वास्तु विशेषज्ञों का परामर्श प्राप्त किया जा रहा है. मंदिर के वर्तमान ढाँचा की मज़बूती की जाँच मान्यताप्राप्त कुशल भवन निर्माण अभियंताओं की टीम से कराने के बाद इसका आवश्यक सुदृढ़ीकरण होगा और इसमें ढाँचागत वांछित परिवर्तन किया जायेगा. साथ ही भूखंड के जिस भू-भाग पर मंदिर का ढाँचा अवस्थित है उसका नियमितीकरण प्रशासन से कराया जायेगा. मंदिर का गृह गर्भ जिस भूखंड पर अवस्थित होगा उसका शास्त्रोक्त शुद्धिकरण करने के उपरांत ही वहाँ बजरंगबली की आशीर्वाद मुद्रा वाली सौम्य प्रतिमा की स्थापना होगी.
मंदिर निर्माण समिति ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मंदिर के मुख्य संरक्षक बनने हेतु अनुरोध किया है. उनकी स्वीकृति मिलने के बाद उनकी सहमति से साक्ची क्षेत्रों प्रमुख व्यक्तियों का एक संरक्षक मंडल गठित होगा जिसके निदेशन में मंदिर निर्मांण का कार्य होगा, मंदिर के संचालन की रूपरेखा तैयार की जायेगी और आगे मंदिर के संचालन की व्यवस्था क़ायम की जायेगी. साथ ही मंदिर के धार्मिक एवं सामाजिक दायित्व का निर्धारण किया जायेगा. इतना निश्चित है कि यह मंदिर आध्यात्मिक व्यक्तित्व निर्माण का केन्द्र बनेगा और व्यापक हिन्दू समाज की पूजा विधि विधान के ज्ञान से परिपूर्ण पुरोहित समाज के उत्थान का मार्ग प्रशस्त करेगा. बैठक में मुख्य रूप से मंदिर समिति के राजू मारवाह, त्रिलोचन सिंह, वरूण सिंह, अमित शर्मा, सौरभ सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
Comments are closed.