Ranchi News : जेटेट परीक्षा से मैथली ,अंगिका,भोजपूरी,मगही को बाहर
सरयू राय ने कहा -- कानुनी दृष्टि से सही नहीं
रांची।
झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) से भोजपुरी, मैथिली, अंगिका और मगही अब बाहर कर दिया गया हैं। वही इन जेटेट परीक्षा से मैथली ,अंगिका,भोजपूरी,मगही को बाहर किए जाने पर जमशेदपुर(पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने आपत्ती जताई है। इस पर उन्होने अपने सोशल साइट पर लिखा हैं कि जेटेट परीक्षा से मैथिली,अंगिका, भोजपूरी,मगही को बाहर रखना क़ानूनी दृष्टि से सही नहीं है.झारखंड के बड़े क्षेत्र के निवासियों के लिये ये मातृभाषा हैं.विधि विभाग इस संबंध में सरकार के शिक्षा विभाग को सही परामर्श दे ताकि बड़े भू-भाग के साथ अन्याय नहीं हो और अनावश्यक मुकदमेबाजी न हो.
जेटेट परीक्षा से मैथिली,अंगिका, भोजपूरी,मगही को बाहर रखना क़ानूनी दृष्टि से सही नहीं है.झारखंड के बड़े क्षेत्र के निवासियों के लिये ये मातृभाषा हैं.विधि विभाग इस संबंध में सरकार के शिक्षा विभाग को सही परामर्श दे ताकि बड़े भू-भाग के साथ अन्याय नहीं हो और अनावश्यक मुकदमेबाजी न हो.
— Saryu Roy (@roysaryu) November 21, 2021
उन्होंने अपने दुसरे पोस्ट में लिखा है कि नियोजन में राज्य के बाहर के स्कूलों से पढ़ाई के बारे में अनुसूचित एवं ग़ैर अनुसूचित वर्गों में भेद करने का झारखंड सरकार का निर्णय भी क़ानून की कसौटी पर खरा नहीं उतरेगा.हमारा संविधान ऐसे मामले में नागरिकों के बीच भेदभाव वर्जित करता है. इससे अनावश्यक मुकदमेबाजी को प्रश्रय मिलेगा.
नियोजन में राज्य के बाहर के स्कूलों से पढ़ाई के बारे में अनुसूचित एवं ग़ैर अनुसूचित वर्गों में भेद करने का झारखंड सरकार का निर्णय भी क़ानून की कसौटी पर खरा नहीं उतरेगा.हमारा संविधान ऐसे मामले में नागरिकों के बीच भेदभाव वर्जित करता है. इससे अनावश्यक मुकदमेबाजी को प्रश्रय मिलेगा.
— Saryu Roy (@roysaryu) November 21, 2021
Comments are closed.