जमशेदपुर। बारीडीह विद्यापति नगर लोहार बस्ती में राधा कृष्ण मन्दिर समिती के ओर से हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया हैआज हरिनाम संकीर्तन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य महाबीर मुर्मू भी शामिल कर पूजा अर्चना किये और राज्य वासियों के लिए सुख समृद्धि का कामना कियेमन्दिर समिती के ओर से राधा कृष्ण नाम का चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर महाबीर मुर्मू ने कहा हरिनाम संकीर्तन से मन और आत्मा पवित्र हो जाती है और आस-पास क्षेत्र भी भक्तिमय हो जाता है जिसे समाज के अंदर स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता है और मनुष्य जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण बहुत ही आवश्यक है इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे झामुमो नगर अध्यक्ष दलगोविंद लोहरा, बालजीत सिंह,प्रहलाद लोहार,लालू लोहार, कुणाल सिंह,जय नारायण तिवारी, चंदन पांडे, सागर कानूनगो, मनोज तांती आदि
Comments are closed.