Jamshedpur News:हिन्दु विरोधी झारखण्ड सरकार के विरोध में विश्व हिन्दु परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा चरणवद्ध हुंकार आन्दोलन 

228

JAMSHEDPUR।

हिन्दु विरोधी झारखण्ड सरकार के विरोध मे विश्व हिन्दु परिषद जमशेदपुर महानगर के द्वारा चरणवद्ध आन्दोलन के तहत दिनांक 20 नवम्वर शनिवार को गंठजोड़ वाली झारखण्ड सरकार का पुतला दहन करते हुए आंदोलन का विगुल फुंका गया।
विदित हो की जबसे झारखण्ड में गंठजोड़ वाली हिन्दु विरोधी सरकार आई है तब से जमशेदपुर के साथ ही पुरे झारखण्ड में हिन्दु विरोधी गतिविधीयां स्पष्ट रूप से बढता दिख रहा है । जैसे- हिंदू मठ मंदिरो पर अत्याचार , गौतस्करी तथा गौ हत्या मे बढोतरी , जनजातियों के बीच मिशनरी द्वारा धर्मांतरण का नंगा नाच का धड़ल्ले से चलना, हिंदू पर्व त्योहारों पर प्रतिबंध लगाते हुए तुगलकी फरमान जारी करना जैसे- दुर्गा पूजा मे भोग वितरण पर रोक, पंडाल बनने पर रोक लगाना , गुरूनानक जयंती के पर्व पर नगर कीर्तन न निकलने देना , जगह जगह कर्बला निर्माण कर उसमे हिंदु युवतियों के साथ छल से बलात्कार जैसे कुकृत्य करना हिंदू युवतियों का अपहरण खुले आम होना लेकिन ऐसे सभी विषयों पर हिंदू विरोधी झारखंड सरकार के ईशारों पर प्रशासन का निष्क्रिय रहना कहीं न कहीं संदेह उत्पन्न करता है जिसका विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल घोर निंदा एवं भर्तस्ना करता है। जिसके विरोध मे लोकतांत्रिक तरीके से चरणबद्ध आंदोलन का हुंकार भरा गया । जिसमे मुख्य रूप से प्राँत के अवतार सिंह गाँधी जी , सिंहभूम विभाग बजरंगदल संयोजक जनार्दन पाण्डेय जी, महानगर से उपाध्यक्ष गोपी राव जी, मंत्री दीपक वर्मा जी, सहमंत्री चंदन चौबे जी, महासंघ प्रमुख जीतेंद्र प्रमाणिक जी , संतोष वर्मा , सुभाष चटर्जी, उत्तम कुमार दास, पवन कुमार, एम साई जी , चंदना जी, प्रवीण जी, साकेत जी, राजेश जी, रितेश ओझा जी, विवेक जी , शम्भू जी तथा सभी 13 प्रखंडो से सैकड़ो विहिप कार्यकर्ता शामिल हुए ।इस सूचना को प्रकाशित कर अनुग्रहित करें।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More