जमशेदपुरः झारखंड मुक्ति मोरचा का स्टूडेंट विंग झारखंड छात्र मोरचा ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य के कक्ष में ताला जड़ा. साथ ही कोल्हान विवि के कुलपति तथा जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. छात्र मोरचा के प्रतिनिधि लगातार जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में नये सत्र में प्रवेशिका (इंटरमीडिएट) में नामांकन की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में प्रतिनिधि प्रभारी प्राचार्या से मिलना चाह रहे थे,लेकिन वे समय नहीं दे रही थीं. पिछले दिनों मिलने गये, तो प्राचार्या मीटिंग का बहाना बना कर मिलने से इनकार कर दिया था. इससे छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त था. बुधवार को मोरचा के प्रतिनिधियों ने घोषणा की थी कि अगर प्रचार्या नहीं मिली, तो वे प्राचार्या कक्ष में तालाबंदी कर देंगे. इसी के तहत प्रतिनिधियों ने बुधवार को तालाबंदी कर दी. मोरचा के प्रतिनिधियों का कहना था कि जब जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज ऑटोनोमस है, तो फिर कोल्हान विवि से उनका क्या लेना-देना वे स्वयं निर्णय लेने में सक्षम हैं. नामांकन नहीं होने के कारण शहर की करीब पांच हजार छात्राओं का भविष्य खतरे में आ गया है. तालाबंदी करने में मो सरफराज, राजन कैवर्त, राकेश सिंह, तरुण महतो, गोपाल महतो, संदीप सिंह, हेमंत पाठक आदि शामिल थे.
Comments are closed.