जमशेदपुर। नक्सली बंदी का अ,सर अब ट्रेन के परिचालनों में भी पड़ने लगा हैं। आज सुबह चक्रधरपुर – राउलकेला स्टेशन के बीच नक्सलियों के द्रारा पटरी उड़ा दिए जाने के कारण इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन काफी असर हुआ है। वही दुसरी ओर ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा- सीएसएमटी (मुबई) मेंल ट्रेन को आज हावड़ा से चार घंटे तीस मिनट रिशिड्यूल कर चलाने का निर्णय लिया है।इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवें ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा कि मुबई मेंल की लिंक रैक लेट से हावड़ा पहुंची है। जिस वजह से हावड़ा से रात के 7.50 बजे खुलने वाली ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा- सीएसएमटी (मुबई) मेंल को रिशिड्यूल कर रात के 12.50 मिनट पर मुबई के लिए रवाना किया जाएगा। इस कारण यह ट्रेन टाटानगर अहले सुबह पहुंचने की संभावना हैं।
Comments are closed.