Ranchi।
पाठकों को किसी विशेष आग्रह पर आज से9 बजे झारखंड की दस खबर के साथ हाजिर हैं। हमारे पोर्टल www.biharjharkhandnewsnetwork.com में आपका स्वागत है। आप अपनी राय [email protected] में दे सकते हैं।
1 इस्तीफा दें कृषि मंत्री, आंदोलन में मारे गए किसानों को मिले शहीद का दर्जा – CM हेमंत सोरेन
रांची।
कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान होने के बाद झारखंड में लोग इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि अविलंब केंद्रीय कृषि मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। इसे लेकर उन्होनें कई एक के बाद कई ट्वीट किए. सीएम ने कहा कि, ‘ आज सुबह-सुबह देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काले कृषि क़ानून को वापस लेने की घोषणा की. यह बहुत ही हास्यास्पद घोषणा है ।अब पूरी भाजपा इस प्रचार में लगी है कि प्रधानमंत्री जी किसानों के हितैषी दिखें! यह बात साबित हुई है कि देश में आज भी लोकतंत्र जिंदा है।दूसरे ट्वीट में सीएम सोरेन ने कहा कि, ‘ हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री जी तत्काल इस आंदोलन में मारे गए किसानों को 5-5 करोड़ रुपए मुआवज़ा दें और उन्हें शहीद का दर्जा दें. मारे गए किसानों के परिवार के सदस्य को नौकरी दें. उनके ऊपर जो FIR हुए हैं, न्यायालय में मामले लम्बित हैं, उन्हें अविलंब वापस ले।
2राजतंत्र की हार हुई, लोकतंत्र जीता हैं: बन्ना गुप्ता*
जमशेदपुर। 700 से ज्यादा किसानों की हत्या करने वाली मोदी सरकार ने भारी जनआक्रोश के कारण आगामी चुनावों को देखते हुए ये निर्णय लिया हैं जिसने साबित किया हैं कि तीनों काले कानून सिर्फ प्रधानमंत्री जी के उद्योगपति मित्रों को खुश करने के लिए लाए गए थे और ये किसानों को गुलामी की ओर ले जाने वाला षडयंत्र था जिसे असफल किया गया हैं।
आश्चर्यजनक हैं कि प्रधानमंत्री जी ने एमएसपी पर कुछ नहीं कहा, इस आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए कुछ नहीं कहा, आंदोलन से हुए नुकसान के लिए अन्नदाताओं और आम जनता को हुए तकलीफों के लिए कुछ नहीं कहा।देश के किसानों की आय दुगुनी कैसे दुगुनी हो इस पर कुछ नहीं कहा?किसानों की हत्या के लिए जिम्मेदार होने पर भी क्यों स्वीकार नहीं किया?तीनों काले कानून के लिए जो देश की संसद का बहुमूल्य वक्त और पैसा बर्बाद किया हैं इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं?
3 सभी वर्ग और तबके के लोगों की आकांक्षाओं और उनकी गतिविधियों को प्राथमिकता में रखकर बनाई जा रही हैं योजनायें – हेमन्त सोरेन
बोकारों।सरना आदिवासियों के लिए ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ सदियों से संथाली आस्था, गौरवशाली अतीत, परंपरा, श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक रहा है । हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यहां आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन में ना सिर्फ झारखंड बल्कि देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं और विशेष अनुष्ठान में शामिल होते हैं । कोरोना महामारी के कारण यहां पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ पूजन अनुष्ठान आयोजित हुआ। पूजा समितियों के सदस्यों ने इस वैश्विक महामारी के बीच पूरी सावधानी के साथ वर्षों से चली आ रही परंपरा को निर्वहन किया । आगे भी यह गौरवशाली परंपरा बनी रहे। इसके संरक्षण में सरकार पूरा सहयोग करेगी । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन और पुत्रों के साथ पूरे विधि विधान और पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की । इस मौके पर उन्होंने यहां स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
4तीनों कृषि कानून वापस होने पर बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत
पाकुड़। पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम गांव पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में चल रही हेमंत सोरेन की सरकार को दो वर्ष पूरा होने को है लेकिन जो सत्ता संभालने से पहले जो राज्य के लोगो से वादा किया था वो पूरा नही कर पाए। वे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जारी दो दिवसीय धरना में भाग लेने आये हुए थे।
5 पूर्व माओवादी सब जोनल कमांडर समेत 7 नक्सली बड़ी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार
चतरा । चतरा पुलिस ने प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को बड़ा झटका दिया है। बिहार का नक्सल आतंक का झारखंड में पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने बड़े नक्सली को गिरफ्तार किया है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने बिहार में आतंक का पर्यार बन चुके पूर्व माओवादी सब जोनल कमांडर रामराज उर्फ नायक समेत सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सलियों की गिरफ्तारी सिमरिया थाना क्षेत्र के टूटकी जंगल इलाके से हुई है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने एक एम 01 गैंड रायफल, एक 7.62 एमएम का एसएलआर रायफल, एक 9 एमएम अमेरिकन स्टेनगन, एक देशी भराठी बंदूक, एक दो नाली सिंगल शॉट देशी कट्टा, एक एम 01 गैंड रायफल का जिंदा कारतूस, एसएलआर का 61 राउंड कारतूस, 9 एमएम का 38 जिंदा राउंड, 3.15 बोर का 5 जिंदा गोली व स्टेनगन 09 एमएम का मैगजीन बरामद किया है।
6पद्मश्री छुटनी महतो को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
सरायकेला। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास नें शुक्रवार को सरायकेला पहुंचे। उन्होंने बीरबांस पहुंचकर डायन प्रथा के खिलाफ जनजागृति फैलाने वाली पद्मश्री सम्मान पाने वालीं छुटनी महतो को पुष्प गुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया उन्होने कहा पद्मश्री सम्मान छुटनी महतों का कार्य प्रशंसनीय के साथ साथ सराहनीय भी हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया। इसके लिए उन्होनें मानवता की सेवा करनेवालों को पद्मश्री देने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार जताया है।
7 पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को मिली सफलता , गुवा में 30 लाख की लेवी मांगने व पिटाई मामले में 6 गिरफ्तार, पिस्टल समेत नक्सली पर्चा बरामद
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुवा क्षेत्र में ठेकेदार का अपहरण कर लेवी के 30 लाख रुपये मांगने व पिटाई कर हाथ तोड़ने तथा बड़ाजामदा के बालाजी स्पंज प्लांट के सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट मामले का उदभेदन कर दिया है। इस मामले में जहां 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं कई असहले समेत नक्सली संगठन PLFI का पर्चा भी बरामद किये हैं।
8 मोदी का घमंड हारा राहुल की मेहनत जीती: इरफान
जामताड़ा।
सभी शाहिद किसान भाइयों को जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने श्रद्धांजलि दी और आंदोलनकारी किसानों को जीत की बधाई। कहा कि दुनिया झुकती है,बस झुकाने वाले चाहिए।
इरफान ने कहा कि जब किसी भी पार्टी ने किसानों के साथ या अन्य नेताओं के खिलाफ में गलत निर्णय लिया है तो उसका हश्र भी बुरा हुआ है। संघर्ष का नाम कोंग्रेस पार्टी है। जब भी किसानों, ग़रीबों और मजलूमों की आवाज़ को दबाने की कोशिश हुई है कोंग्रेस पार्टी उन लोगों की आवाज़ बनकर उभरी है।कहा कि मोदी जी का बैक होना बहुत बड़ी हार है। यह साफ संकेत है कि 2024 में मोदी अब इस देश की सत्ता में नहीं आएंगे।
9 फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ धनबाद कोर्ट में राष्ट्रद्रोह के तहत शिकायतवाद दायर
धनबाद।अभिनेत्री कंगना रनौत की परेशानी खत्म होते नजर नहीं आ रही हैं। कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत शिकायतवाद दायर किया गया है। उनके आजादी और गांधीजी पर दिए विवादित बयान के बाद धनबाद कोर्ट में शिकायतवाद दायर की गई है। शिकायतवाद में कंगना के बयान को देशद्रोही और भारत को नीचा दिखाने वाला बताया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता इजहार अहमद उर्फ बिहारी ने अपने शिकायतवाद में कोर्ट से फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेश देने की मांग की है. इस मामले की सुनवाई 20 नवंबर को होगी।
10केंद्र सरकार जनता पर कानूनी आतंकवाद थोप रही है -कांग्रेस नेता शशि थरूर
खुंटी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा 2021 के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्र सरकार को डरपोक बताया है. वहीं केंद्र सरकार पर जनता पर कानूनी आतंकवाद थोपने का आरोप लगाया।
.
Comments are closed.