Jamshedpur News:नगर कीर्तन की सेवा सिख प्रतिनिधि बोर्ड ने की

245

जमशेदपुर।जगतगुरु गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर टीनप्लेट गुरुद्वारा से निकले गए नगर कीर्तन की सेवा झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड ने की। यह नगर कीर्तन 10 नंबर बस्ती सुखिया रोड होते हुए न्यू टाटा लाइन आया। झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड की ओर से पनीर के पकोड़े पालक के पकौड़े केसर मिल्क दूध संगत के लिए वितरण किया गया। बोर्ड अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला, चेयरमैन कुलविंदर सिंह पन्नू, कमेटी के मेंबर सरदार हरनेक सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पांच सदस्य समिति के सुरजीत सिंह खुशीपुर, सतिंदर सिंह रोमी, बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान जसपाल सिंह, जतिंदर सिंह बब्बू कुलदीप सिंह, चरणजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह शिंदे, गुरदीप सिंह लाडी, मनजीत सिंह ओलक, कमलजीत सिंह , त्रिलोचन सिंह, सुखविंदर सिंह राजू , इंटक नेता परविंदर सिंह, सरताज सिंह, जुगराज सिंह, जुझार सिंह, नवनीत सिंह, जसकरण सिंह, हरमीत सिंह, जसमीत सिंह, आकाश कुमार, मयंक कुमार, रंगरेटा विकास मंच के मेंबर ने सेवाएं दी।
बिल्ला के अनुसार गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व हमें यह संदेश देता है कि समस्त मानव जाति यह है और हमें धर्म जाति वर्ण भाषा रूप रंग के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। सभी जीवो में परमात्मा विद्यमान है और जीवो की सेवा ही परमात्मा की सेवा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More