Jamshedpur Today News -जुगसलाई ओवरब्रिज निर्माण के नाम पर पिछली सरकार ने केवल राजनीति की
वर्तमान सरकार की भी राजनीति की भेंट चढ़ रहा है जुगसलाई का ओवरब्रिज.
jamshedpur
भाजमो जिला के उपाध्यक्ष एवं जुगसलाई विधानसभा के प्रभारी भास्कर मुखी ने jharkhand के जमशेदपुर के जुगसलाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पीछले तीन वर्षों में कोई प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जताई है और पूर्व की रघुबर सरकार एवं वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है. भास्कर मुखी ने बयान जारी कर कहा है कि जुगसलाई ओवर ब्रिज निर्माण जुगसलाई की जनता कि बहुप्रतिक्षित मांग थी. पिछली सरकार में ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य बड़े बड़े दावों के साथ शुरू तो हुआ लेकिन रघुबर दास सरकार के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ठंडे बस्ते में चला गया, वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दो वर्ष कोरोना के भीषण प्रकोप में बीत गए लेकिन अब जब स्तिथि समान्य हो गई है और सभी सरकार कार्य पूर्व की भांति निर्बाध रूप से प्रारंभ हो गए तब
सरकार के मंत्री अपनी राजनीतिक चमकाने हेतू ओवरब्रिज निर्माण स्थल का दौरा कर रहे हैं और अनर्गल और खोखली बयानबाज़ी कर लोकप्रियता बटोरने का खेल रचा रहे हैं. जबकी सच्चाई यह है की धड़ातल पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए कोई कार्य नहीं हो रहा है और भिन्न भिन्न प्रकार की बाधाओं का हवाला देकर कार्य को अवरूद्ध किया जा रहा है. भास्कर मुखी ने कहा की उनकी पार्टी भाजमो ओवरब्रिज निर्माण कार्य पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और इस निर्माण कार्य में तेजी आए और जनता को गुणवत्ता युक्त ओवरब्रिज को सौगात जल्द मिले इसके लिए प्रयासरत है.
Comments are closed.