Jamtara News -राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जनसंपर्क विभाग में सेमिनार आयोजित

142

जामताड़ा।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रधान मांझी की अध्यक्षता में सेमिनार सह परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिक्ष्यमान उप समाहर्ता विजय कुमार महतो, ईश्वर दयाल महतो, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी दीपक राम सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। सेमिनार सह परिचर्चा में इस वर्ष का थीम था- इनफॉर्मेशन इज़ ए पब्लिक गुड। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रधान मांझी ने सभी प्रेस प्रतिनिधि को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं दीं। कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया का महत्वपूर्ण स्थान है। जिला प्रशासन और आमलोगों के बीच में मीडिया एक महत्वपूर्ण कड़ी की भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आपलोगों के द्वारा कोविड 19 महामारी के विकट दौर में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया। आम लोगों के बीच में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जारी संदेशों को आपने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई जिससे लोगों को पैनिक होने से बचाने में मदद मिली। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधि से भ्रामक एवं तथ्य से परे समाचारों के प्रकाशन को प्रकाशित करने से रोक लगाने की बात कही। कहा कि खबरों को पहले वेरिफाई कर लें ताकि पैनिक स्थिति न बनें।

उन्होंने कहा कि आज से आगामी 28 दिसंबर 2021 तक प्रतिदिन जिले के सभी पंचायतों में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिविर का आयोजन करके जिला के वरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा आम लोगों की विभिन्न समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। मौके पर परिक्ष्यमान उप समाहर्ता विजय कुमार महतो के द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। पत्रकारों के अधिकार और सम्मान को बनाए रखने के लिए भारतीय प्रेस परिषद द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 55वां राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2021 मनाया जा रहा है। 1966 में भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) की स्थापना को सम्मानित करने और स्वीकार करने के लिए हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है।

वहीं कार्यक्रम को ईश्वर दयाल महतो एवं दीपक राम ने भी संबोधित किया तथा मीडिया प्रतिनिधि के साथ विचार साझा किया। मौके पर विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि सहित जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी अक्षय तिवारी, दिलीप कुमार एवं कुमार गौरव उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More