JAMSHEDPUR। सनातन उत्सव समिति की ओर से बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें चार साहिबजादों को याद किया गया. समिति की ओर से चार साहिबजादों की तस्वीर के सामने दीप जला कर उनकी कुर्बानी को याद कर नमन किया गया. इस मौके पर समिति के सदस्यों ने उनके तस्वीर के सामने दीप जला कर उनका नमन किये. कार्यक्रम के दौरान सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने युवकों को चार साहिबजादों के कुर्बानी की कहानी बताया. धर्म की खातिर खुशी-खुशी शहादत और जंग में दुश्मनों को धूल चटाया. चार साहिबजादों ने जहां गुरु जी के दो बड़े साहिबजादे जंग में लड़ते हुए शहीद हो गए, वहीं दो छोटे साहिबजादों को जिंदा दीवार में चिनवा दिया गया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के मीडिया प्रभारी सोनू ठाकुर ने भी चार साहिबजादों के वीरगाथा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में बाल दिवस के मौके पर चार साहिबजादों को याद कर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने भारत सरकार व झारखंड सरकार से आग्रह किया है कि चार साहिबजादों की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाये. इस मौके पर मुख्य रूप से क्रीड़ा भारती के जिला सह मंत्री सतनाम सिंह ,कॉपरेटिव कॉलेज के बीएड डिपार्टमेंट के एचओडी राजू ओझा ,सनातन उत्सव समिति के अंकेश,मनप्रीत,अमन,कुलदीप,अभय,विरेंद्र, तापस , शुभम,उदय राव ,सौरव ,संजय, शेरे ,राज,दीपक वशिष्ठ,दीपक शुक्ला आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.