Entertainment News :‘सत्यमेव जयते 2′ को अपना टर्निग पॉइंट मानती है अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार

195

काली दास पाण्डेय

Entertainment News

अभिनेता जॉन अब्राहम व अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार अभिनीत और मिलाप ज़वेरी निर्देशित फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2′ 25 नवम्बर को रिलीज होगी। इस फिल्म में देश में फैले भ्रष्टाचार और आतंक से ग्रसित व्यक्ति के संघर्ष की कहानी को निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने बड़े ही कलात्मक ढंग से चित्रित करने का प्रयास किया है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार की टी-सिरीज़, मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म 2018 की हिट फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का सीक्वल है। यह फ़िल्म रोमांच, एक्शन, ड्रामा के साथ साथ देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत है। इस फ़िल्म में जॉन अब्राहम तीन किरदारों में है, जो अपने आप में रहस्य और रोमांच से भरा है। अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार की भी दमदार भूमिका है जो एक लंबे समय के पश्चात अभिनय केे क्षेत्र में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रही हैै। वह पहले ‘यारियां’ और ‘सनम रे’ फ़िल्म में बतौर निर्देशक के रूप में काम कर चुकी है। अंधेरी वेस्ट(मुम्बई) स्थित टी सीरीज के टी टावर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान फिल्म के निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने बताया कि उन्हें देशभक्ति से प्रेरित मसाला और ड्रामा फ़िल्म बनाना अच्छा लगता है। लॉकडाउन के समय उत्तरप्रदेश में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ़िल्म की शूटिंग करना भी बेहद खूबसूरत अनुभव रहा और शूटिंग देखने जुटे दर्शकों का खूब प्यार भी मिला।
प्रेसवार्ता के दौरान शोख चंचल हसीन अदाकारा दिव्या खोसला कुमार काफी उत्साहित नज़र आई। अपनी भूमिका पर पर प्रकाश डालते हुए दिव्या ने बताया कि इस फ़िल्म में अभिनय करने के लिए जब निर्माता मोनिषा आडवाणी के कहने पर निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने उनसे पूछा तो वह एक शर्त पर काम करने के लिए तैयार हुई कि उनकी भूमिका दमदार होनी चाहिये। इसके बाद का परिणाम सामने है। इस फ़िल्म में निर्देशक मिलाप ज़वेरी के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा। इस फिल्म से मुझे काफी उम्मीद है। मैं इस फिल्म को अपना टर्निंग पॉइंट मानती हूँ। इस फिल्म के बाद अब मैं अपना ध्यान अभिनय के क्षेत्र में ही केंद्रित करना चाहती हूँ।
प्रोड्यूसर मोनिषा आडवाणी ने फिल्म की कहानी की चर्चा करते हुए कहा कि हमें अपनी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ पर पूर्ण विश्वास है कि इसका कॉन्सेप्ट और कंटेंट रहस्य और रोमांच से युक्त रहने की वजह से दर्शक खुद को इस फ़िल्म के करीब पाएंगे। दूसरी बात है कि जॉन अब्राहम का भी स्टारडम है और एक बड़ा दर्शक वर्ग उनकी फिल्मों का इंतज़ार करता रहता है। इसका फायदा इस फिल्म को मिलेगा।
देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत एक्शन फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ का ट्रेलर-2 भी जारी कर दिया गया है जिसमें जॉन अब्राहम कहते नज़र आ रहे हैं–”अब या तो करप्सन मिटेगा या बेईमान का लहू बहेगा”।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More