सरायकेला – खरसावा
झारखंड के सरायकेला -खरसांवा जिला कांग्रेस कमिटी बैठक घोड़ा बाबा मंदिर गम्हरिया में अध्यक्ष छोट राय किस्कु के अध्यक्षयता में से हुई । इस बैठक में सभी प्रकोष्ट के पदाधिकारी औऱ कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में छोटे राय किस्कु ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस से जन जागरण कार्यक्रम आयोजन करने का निर्देश दिया गया है जिसके तहत ज़िला के प्रत्येक प्रखंड में कार्यक्रम करना है इसके तहत केन्द्र सरकार के द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई को लेकर अभियान चलाया जाएगा । इसके लिए कार्यक्रम का शुभारंभ कपाली के झारखंड पब्लिक स्कूल में पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती समारोह मना कर की जाएगी । कार्यक्रम में प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की गई ।
गम्हरिया प्रखंड के लिए प्रभारी श्री विनोद प्रधान सह प्रभारी सुनील सिंह कुँवर यहा पर नुवागढ़ पंचायत से राजनगर प्रखंड में प्रभारी देवनाथ सिंह सरदार , सह प्रभारी रविन्द्र मंडल जो बाना पंचायत से , कुकरू प्रखंड में प्रभारी प्रकाश कुमार राजू, सह प्रभारी लालमोहन महतो एवं उपेंद्र गिरी , जो सिरुम पंचायत से , सरायकेला प्रखंड में प्रभारी डोमन महतो, सह प्रभारी जवाहरलाल महाली , जो ऊपर दुगनी पंचायत से कुचाई प्रखंड में लाल बहादुर सिंह, सह प्रभारी राज बागची जो आरवाँ पंचायत से प्रखंड चांडिल में प्रभारी सुसेन मार्डी, सह प्रभारी अज़मल बल्ख़ी , जो चिलकु पंचायत से , प्रखंड नीमडीह में प्रभारी जीपालाल मुंडा , सह प्रभारी मुबारक़ मोमिन जो झिमरी पंचायत से , प्रखंड ईचागढ, प्रभारी सुकुमार गोराई , सह प्रभारी राजू चौधरी जो टिकर पंचायत से , प्रखंड खरसावां में प्रभारी विशु हेम्ब्रम, सह प्रभारी शिवा दास जो रीडिंग पंचायत से शुभारंभ किया जाएगा ।
इस बैठक में वरीय उपाध्यक्ष फुलकान्त झा, राजकुमार सिंह, अवधेश सिंह, देवनाथ सिंह सरदार , सुरेश धारी, अखबर अली, अशरफ बब्बन, माधव सिंह मानकी, समरेंद्र तिवारी, तस्लीमा मल्लिक, श्रीराम ठाकुर, महेश कालिंदी, दिवाकर झा, प्रदीप बारीक बिपत तारण महतो सुनील महतो, धर्मेंद्र महतो, प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू , जवाहर महाली, दीपक रजक, तिलक पति बैठक में उपस्थित थे
Comments are closed.