JAMSHEDPUR
आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबंधक विजय साहू ने आदिपुर के नए रेलवे स्टेशन भवन का शिलान्यास और रेल के प्रोजेक्ट का निरीक्षण कार्यक्रम में दौरा किया। इस दौरान कांग्रेसी नेता समरेंद्र तिवारी और कोंग्रेस के जोनल प्रवक्ता सुरेश धारी ने इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर आदित्यपुर स्टेशन में पूर्व की भांति टाटा पटना और टाटा छपरा ट्रेन के ठहराव को सुनिश्चित करने की मांग की, साथ ही आदिपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के नाम पर पिछले 2 साल से तोड़े गए शौचालय को बनाने की मांग की जिससे कि आदित्यपुर में स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके इस पर डीआरएम ने गंभीरता पूर्वक गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र 4 बेड का अस्थाई शौचालय निर्माण कराने का आदेश उपस्थित एजेंसी को दिया, साथ ही ट्रेन के ठहराव सुनिश्चित कराने की बात कही इस पर कांग्रेस नेता शैलेंद्र तिवारी और सुरेश धारियों ने आदिपुर की जनता की तरफ से मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर को धन्यवाद सहित साधुवाद दिया।
Comments are closed.