Edition-07
रवि झा,([email protected])
जमशेदपुर।11 नवबरं
फिर आ गए है दिन भर की दस प्रमुख दस खबरों के साथ रात दस बजे हम हाजिर है। हम एक बार फिर आपका स्वागत करते है। हमारे पोर्टल www.biharjharkhandnewsnetwork.com में । आप अपनी राय [email protected] में दे सकते हैं।
1उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व सपन्न
नहाए खाए के साथ शुरु हुआ चार दिनों का आस्था का महापर्व छठ आज सपन्न हो गया। अलग अलग छठ घाटों में छठ व्रतियों नें उगते भागवान सूर्य को अर्घ्य दिया। जमशेदपुर में राज्य के स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी पत्नी के साथ अर्घ्य दिया । तो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने उदीयमान भास्कर को सपरिवार अर्घ्य दिया।वही छठ व्रतियों के साथ श्रद्धालूओं को कोई परेशानी न हो उसे देखते हुए जिला प्रशासन के साथ साथ कई स्वंयसेवी संगठनों के द्रारा शिविर लगाए थे। जहा छठ खत्म कर लौट रहे छठ व्रती के साथ साथ श्रद्धालूओं के दुध, चाय, शरबत और बिस्किट मुफ्त में दिया गया।
2 छठ घाट से पुजा कर लौट रहे युवक पर अपराधियों ने बम और गोली हमला, घटना सीसीटीवी में कैद
जमशेदपुर।
जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती केे समीप बेल्डीह नदी घाट में गुरुवार की सुबह छठ पूजा कर घर लौट रहे विक्की नंदी पर अपराधियोंं ने जानलेवा हमला किया। इस दौरान अपराधियों ने विक्की पर दो राउंड फायरिंग की गई। लोकिन इस घटना में वह बाल-बाल बच गए हैं। इस दौरान उसके सिर व पीठ पर चोट लगी है।वही इस अफरा तफऱी में वहां से गुजर रही एक महिला को गोली लग गई।दोनो को इलाज के लिए स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
3 मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया जुगसलाई आरओबी का औचक निरीक्षण एवं 24 घंटे के अंदर कार्य प्रारंभ करने के दिए निर्देश
जमशेदपुर।
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज जुगसलाई आरओबी का औचक निरक्षण किया एवं अधूरे पड़े कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने ठेकेदार त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के मालिक आदर्श दोदराजका, आनंद दोदराजका एवं उनकी पूरी टीम से आरओबी के अधूरे पड़े कारणों को समझा. ठेकेदार ने बताया कि काम रुकने के मुख्यतः तीन कारण हैं. पहला वहाँ 52 घरों को शिफ्ट किया जाना है़, जिनमें 38 घर आधे अधूरे बने पड़े हैं. पूर्व में इन विस्थापितों को टाटा स्टील द्वारा चूना भट्ठा से लाकर यहाँ बसाया गया था. दूसरा कारण है कि एप्रोच रोड की जद में आने वाले बिजली के तार एवं तीसरा नाली का टेंडर नहीं होना है़. मंत्री महोदय ने धैर्यपूर्वक सारी समस्याओं को सुना एवं त्वरित कारवाई की. उन्होंने उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम सूरज कुमार से वार्ता की एवं अनुमंडलाधिकारी संदीप कुमार मीणा को बुलाकर उनसे टाटा स्टील एवं जुस्को से बात कर तुरंत 52 घरों को तैयार करवाने का निर्देश दिया. इन 52 घरों का रिवाइज इस्टीमेट भी तैयार है़, लेकिन उसके इंतजार में काम ना रुके, मंत्री जी ने यह भी निर्देश दिया कि घरों की गुणवत्ता व सुविधाओं में कोई कमी ना रहे. शौचालय, पेयजल इत्यादि की पूर्ण व्यवस्था करवाई जाए. उन्होंने अनुमंडलाधिकारी को निर्देश दिया कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा अविलंब बोरिंग करवाई जाए.
4 टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस का कार्यालय पुणे स्थानांतरित करने का किया जाएगा विरोध में JMM 17 को टाटा स्टील का 12 घंटे गेट जाम
जमशेदपुर।टाटा मोटर्स और कमिंस के फैसले के खिलाफ कोल्हान के नौ विधायक गुरुवार को जमशेदपुर के कदमा उलियान स्थित सामुदायिक भवन में एकजुट हुए और टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस प्रबंधन के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने साफ कर दिया है, कि अगर कंपनी अपने फैसले को वापस नहीं लेती है, तो 17 नवंबर को टाटा समूह के खिलाफ 12 घंटे कंपनी का गेट जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. आपको बता दें कि टाटा मोटर्स एवं टाटा कमिंस प्रबंधन ने अपने कारपोरेट कार्यालय को महाराष्ट्र के पुणे में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक गोलबंद हुए और कंपनी प्रबंधन के इस फैसले के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए इसे राज्य और कोल्हान के मजदूरों के विरोध में बताते हुए समूह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि टाटा समूह अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करती है या अडिग रहती है वैसे सूत्रों की अगर मानें तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं द्वारा लगातार टाटा समूह पर स्थानीय युवाओं को अपरेंटिस व अन्य बहाली में नौकरी पर रखने की मांग को लेकर दबाव बनाने एवं बार-बार गेट जाम करने से त्रस्त कंपनी प्रबंधन ने यह फैसला लिया है.
5 शहरी क्षेत्र में 24 व ग्रामीण क्षेत्र में 64 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
किसी एक स्थान पर 10 से ज्यादा व्यक्ति होने पर मोबाइल वैन से टीकाकरण की दी जा रही सुविधा, 6207628627/ 7858038654 पर कॉल करें या vaccination@gmail. com पर ई-मेल करें
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में 24 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 64 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने बताया कि फोन कॉल या ईमेल के जरिये संपर्क कर लाभुक घर बैठे टीकाकरण करा सकते हैं।लाभुकों को मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है इसके लिए किसी एक स्थान पर 10 व्यक्ति होने चाहिए। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत योग्य लाभुकों के जल्द टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है। जिले में वैक्सीन के डोज भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं। ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है । जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अबतक नहीं लिया है वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
6पोटका प्रखंड के अंतिम छोर नारदा पंचायत में पहुँची डालसा का जागरूकता वैन , ग्रामीणों को दी गयी विधिक जानकारी
जमशेदपुर । आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में विगत 2 अक्टूबर से चलाये जा रहे विधिक जागरूकता अभियान गुरुवार को पोटका प्रखंड के अंतिम छोर पर स्थित नारदा पंचायत के विभिन्न गावों में सघन रूप से चलाया गया और डोर टु डोर कम्पेनिंग कर ग्रामीणों को विधिक जानकारी दिया गया । जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीणों ने नारदा गांव में पानी की समस्या , वृद्धों को पेंशन की समस्या , हर महीने गरीबों को नियमित रूप से राशन नही मिलने की शिकायत डालसा टीम से किया । उक्त मामले को डालसा टीम ने सम्बंधित विभाग तक पहुँचाकर उसके शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया
7 शुक्रवार को पेट्रोल 98.45 और डीजल 91.48
जमशेदपुर।
IOC से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को जमशेदपुर में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नही की गई है।जानकारी अनुसार जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 98.45 रुपया होगा। जबकि डीजल की कीमत 91.48 प्रतिलीटर रहेगा।
8. पटना एवं टाटानगर के मध्य फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन।
जमशेदपुर। रेलवे ने छठ के बाद पटना से टाटा आने वाली ट्रेनों मे होने वाली भीङ को देखते हुए 15 नवंबर को पटना -टाटा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।अधिसूचना के मुताबिक संख्या गाड़ी संख्या 08112 पटना से शाम के 3.30 मिनट में प्रस्थान करेगी।और दुसरे सुबह पांच बजे टाटानगर पहुंचेगी।
9.विधायक सरयू राय ने जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
जमशेदपुर।
विधायक सरयू राय आस्था का महापर्व छठ के दौरान संध्या को पहले अघ्र्य और प्रातः दूसरे अघ्र्य के दौरान विभिन्न छठ घाटों पर शामिल हुए। इस दौरान छठ व्रतियों, विभिन्न स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं से मिलकर प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था की जानकारी ली। विधायक सरयू राय ने संतोष व्यक्त किया कि वे विगत एक सप्ताह से लगातार जमशेदपुर में रहकर छठ घाट की व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगे थे जिसका मेहनत सफल हुआ। इसके लिए उन्होंने प्रशासन की प्रशंसा की है और धन्यवाद दिया है। उन्होंने भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकार्ताओं की भी प्रशंसा की है कि भाजमो के कार्यकर्ता विभिन्न घाटों पर मौजूद रहकर व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ने हो इसकी जिम्मादारी संभाल रहे थे।
10.नासिक में बजाज जमशेदपुर का डंका अवतार ने गोल्ड और इंद्रजीत ने सिल्वर मेडल जीता
जमशेदपुर। महाराष्ट्र के नासिक में जमशेदपुर की जीत का डंका गुरुवार को बजा। नासिक में नेशनल वेटेरन स्पोर्ट्स एंड गेम्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित नेशनल वेटरन साइकिलिस्ट चैंपियनशिप में अपनी अपनी श्रेणी में पूर्व इंटरनेशनल साइक्लिस्ट सरदार अवतार सिंह ने गोल्ड एवम पूर्व इंटरनेशनल साइक्लिस्ट तथा तखत श्री हरमंदिर जी पटना साहेब प्रबंधन कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने सिल्वर मेडल जीते हैं।
30, 50 एवं 60 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा हुई और 60 प्लस आयु वर्ग में सरदार इंद्रजीत सिंह शामिल हुए और तीनों प्रतिस्पर्धा में सिल्वर पदक प्राप्त किया।
Comments are closed.