Jamshedpur Chhath Puja 2021 : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व सपन्न
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला में चार दिनों से चला आ रहा आस्था का महापर्व छठ आज सुबह का अर्घ्य के साथ ही सपन्न हो गया । जमशेदपुर शहर के विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रती अपने परिवार के साथ सुबह चार बजे से ही जुटने लगे थे। वही छठ घाटों में बज रहा छठी माईया के गीतों से भक्तिमय माहौल बना रहा। सुबह पांच बजे के बाद धीरे धीरे श्रद्धालुओं के साथ छठ व्रतियों का संख्या में छठ घाटों में बढने लगी । छठ घाट पर पहुंचने पर छठ व्रति पानी में उतरे । नहाने के बाद उगते सुर्य को अर्ध्य देने के लिए पानी में खड़े रहे। सुरज के उगते ही सभी छठ व्रतियो के साथ साथ उनके साथ आए श्रद्धालुओं ने उन्हें प्रणाम किया। इस दौरान प्रसाद को अपने हाथों छठ पूजन किया। इसके साथ ही चार दिनो से चला आ रहा आस्था का महापर्व छठ समाप्त हो गया।
Comments are closed.