Jamshedpur Chhath Puja News- सासंद विधूत वरण महतों ने महाकालेश्वर छठ घाट का उद्घाटन किया एवम अर्ध्य दिया ।
श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस अरुण बकरेवाल कमल किशोर अग्रवाल जितेंद्र राय सांसद प्रतिनिधि संजीव ने संयुक्त रूप से छठ घाट का उद्घाटन किया एवं सायकालीन अर्धय दिया।
JAMSHEDPUR
आस्था के महान पर्व छठ के साईंकालीन पर्व पर अपने आस्था दिखाते हुए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवम आजसू के महासचिव सह पूर्व मंत्री झारखंड सरकार रामचंद्र सहिस ने महाकालेश्वर छठ घाट का उद्घाटन समाजसेवी कमल किशोर अग्रवाल अरुण बाकरेवाल राजेश मेंगोटिया,सुनील अग्रवाल एवम भाजपा के जिला मंत्री जितेंद्र राय संजीव के साथ में छठ घाट का उद्घाटन किया एवम अर्ध्य दिया । इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आस्था का यह महान पर्व डूबते सूरज को अर्घ्य देकर हमें यह सीखलाता है कि हमें सभी का सम्मान करना चाहिए हर सूर्यास्त के बाद सवेरा है लोगो को अपनी निष्ठा एवम आस्था का संगम दिखलाने का पर्व है एवं इस पर्व में कोई जाति पाती भेदभाव की सीमा नहीं रह जाती है। आजसू के नेता झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस जी ने कहा कि आस्था के महापर्व में महाकालेश्वर समिति के लोगों को मैं बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं जिन्होंने चथवर्तधारियों के लिए इतनी सुंदर व्यवस्था करते हैं और यहां पर सुंदर व्यवस्था लोगों को मिलती हैं हमलोग को मिलकर पर्व मनाना चाहिए ।कमल किशोर अग्रवाल अरुण अग्रवाल सुनील अग्रवाल जी ने भी संबोधित किया है। इस अवसर पर समिति के संरक्षक विजय सिंह ,कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह ,राकेश सिंह ,नारायण सिंह ,संतोष दुबे ,सतीश जयसवाल, सतीश गोयल विजय सिंह राजीव सिन्हा विमल शर्मा रमेश दास श्याम गुप्ता आयुष वशिष्ठ राज रजक लिटिल रोहित शर्मा आशुतोष सुधांशु संजय सिंह,विजय पहलवान अभय चौबे सहित और भी समिति के सभी लोग मौजूद थे
Comments are closed.