Edition-05
रवि झा,([email protected])
जमशेदपुर।09 नवबरं
फिर आ गए है दिन भर की दस प्रमुख दस खबरों के साथ रात दस बजे हम हाजिर है। हम एक फिर स्वागत है हमारे पोर्टल www.biharjharkhandnewsnetwork.com में स्वागत है। आप अपनी राय [email protected] में दे सकते हैं।
1 बुधवार को पेट्रोल 98.45 और डीजल 91.48
जमशेदपुर।
IOC से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 98.45 रुपया होगा। जबकि डीजल की कीमत 91.48 प्रतिलीटर रहेगा।
2 मंत्री बन्ना गुप्ता ने निःशुल्क 2100 से अधिक छठव्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया
जमशेदपुर। लोक आस्था का महापर्व छठ के त्योहार को लेकर मानगो खुदीराम बोस चौक के समीप शिविर लगाकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सेवा भावना के तहत निःशुल्क 2100 से अधिक छठव्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया.इस क्रम में छठ व्रतियों को नारियल, डाभ अगरबत्ती,सलाई ,गन्ना तथा अन्य पूजा सामग्री वितरण किया गया. मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने राज्य के लोगों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए पवित्रता के इस पर्व को सादगी, प्रेम और सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. साथ ही कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की. उन्होंने बताया कि राज्य के लोगों ने दूसरे चरण के खौफ को देखा है. ऐसा कोई भी काम नहीं करना है, जिससे राज्य की जनता को दोबारा वैश्विक त्रासदी का मंजर देखना पड़े. उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार प्रकट किया.
3.बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित निशुल्क प्रसाद वितरण किया गया
जमशेदपुर।
बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित निशुल्क प्रसाद वितरण का कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद विद्युत वरण महतो ने किया समापन पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया । बाबा बैजनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया किस संघ के द्वारा लगभग 5000 छठ व्रत धारियों के बीच निशुल्क प्रसाद एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया है । मिनी ट्रक को रथ का रूप देकर प्रसाद घर घर पहुंचाने का कार्य बाबा बैजनाथ सेवा संघ के द्वारा किया गया । दाईगुट्टू पुराना शिव मंदिर में सांसद विद्युत वरण महतो ने सैकड़ों छठ व्रतधारियों को बाबा बैजनाथ सेवा संघ का प्रसाद का झोला दिया साथ ही छठ कर रही महिलाओं को चरण स्पर्श करते हुए आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम का समापन माननीय पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी ने चटाई कॉलोनी में सैकड़ों छठ व्रतधारियों के बीच निशुल्क प्रसाद का वितरण कर आशीर्वाद लिया पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से किए गए कार्य की सराहना करते हुए कहा बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से वैसे छठ व्रतधारियों के बीच प्रसाद का वितरण किया जा रहा है जो किसी ना किसी रूप में छठ करने में दिक्कत महसूस कर रहे थे।
4 विधायक सरयू राय ने थीम पार्क एवं छठ घाटों का जायजा लिया.
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने प्रातः काल टेल्को – घोड़ा बांधा स्थित थीम पार्क का दौरा किया तथा थीम पार्क में मॉर्निंग वाकर से मुलाकात कर वहां की वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त कि तथा पार्क के निकट टेल्को स्थित हुडको छठ घाट का भ्रमण कर वहां के स्थिति का स्थिति भी मुआयना किया तत्पश्चात श्री राय राय ने हुरलूँग स्थित – नूतनडीह घाट का भी दौरा कर व्यवस्थाओं को देखा एवं अपने कार्यकर्ताओं से घाट किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया.
5, कोविड टीकाकरण का कार्य बंद रहेगा कल
जमशेदपुर।
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिले में कल दिनांक 10.11.2021 को टीकाकरण का कार्य बंद रहेगा। दिनांक 11.11.2021 को कोविड टीका केन्द्र पूर्ववत संचालित किए जाएंगे।
6. छठ घाटों के आलावा कार्यालय मानगो नगर निगम के अन्य क्षेत्रों में भी साफ सफाई का कार्य जोरों पर
जमशेदपुर।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देशानुसार छठ महापर्व को देखते हुए मानगो नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मानगो नगर निगम द्वारा क्षेत्रों में छोटी एवं बड़ी नालियों को साफ कराया गया है।ओल्ड पुरुलिया रोड , न्यू पुरुलिया रोड ,डिमना रोड आदि कई क्षेत्रों में साफ सफाई का कार्य कराया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी सफाई संविदको को साफ सफाई का कार्य प्रतिदिन जारी रखने का निर्देश दिया है तथा कचरा उठाओ का कार्य निरंतर करने का निर्देश दिया गया है। नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को साफ सफाई कार्यो का देखरेख कर प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
7 जानें छठ पर्व 2021 को लेकर शहर का यातायात व्यवस्था
जमशेदपुर।
छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने आमलोगो को सड़को पर किसी प्रकार की परेशानी न हो उसे लेकर दिशा –निर्देश जारी किया है। उपायुक्त, एस एस पी और डीएसपी(यातायात) के हस्ताक्षरयुक्त एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें यातायात व्यवस्था की जानकारी दी गई है।
जमशेदपुर शहर की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगा
9 नवबंर को सुबह 6 बजें से सुबह 9 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों दोनो ओर से चालू रहेगा।
9 नवबंर सुबह नौ बजे से रात के ग्यारह बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस को छोड़कर) का परिचालन पूर्णत वर्जित रहेगा।
10 नवबंर को प्रांत 7 बजे से लेकर 11 नवबंर के दिन के तीन बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस को छोड़कर) का परिचालन पूर्णत वर्जित रहेगा।
10 नवबंर को सुबह 6 बजे से सुबह सात बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन शहर में दोनो तरफ से चालू रहेगा।
10 नवबंर को प्रांत 7 बजे से लेकर 11 नवबंर के दिन के तीन बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस को छोड़कर) का परिचालन पूर्णत वर्जित रहेगा।
11 नवबंर को दिन के तीन बजे से लेकर संध्या पांच बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन सिर्फ शहर से बाहन निकलने के लिए चालू रहेगा।
8 छठ महापर्व को देखते हुए देर शाम तक करवाए गए स्ट्रीट लाइट मरम्मति का काम
जमशेदपुर ।
मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निदेशानुसार आज मानगो नगर निगम अंतर्गत छठ घाटों के आसपास एवं छठ घाटों के अप्रोच रोड रोड पर खराब पड़े स्ट्रीट लाइट के मरम्मती का कार्य कराया गया, जिसमें गौरबस्ती, पोस्ट ऑफिस रोड, कलिकानगर, दाईगुट्टू कावेरी रोड, कृष्णा रोड, दाईगुट्टू हरिजन बस्ती,कृष्णा नगर साई आश्रम,पोस्ट ऑफिस रोड,ओल्ड ओल्ड पुरुलिया रोड चाणक्यपुरी से कुंवर बस्ती एरिया, अन्य एरिया मे 62 स्ट्रीट लाइट मरम्मति कार्य कराया गयाl नगर प्रबंधक निशांत कुमार के देखरेख में ओल्ड पुरुलिया रोड हाई मास्ट लाइट टाइम सेट, पोस्ट ऑफिस मुंशी मोहल्ला, डिमना रोड ब्लू बेल्स के पास हाई मास्ट लाइट रिपेयरिंग कराया गया lकार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने कहा किसी भी छठ घाट या छठ घाट के आसपास के क्षेत्रों में एक भी स्ट्रीट लाइट खराब ना रहे इसके लिए नगर प्रबंधक को सभी छठ घाटों का दौरा कर स्ट्रीट लाइट मरम्मती कराने का सख्त निर्देश दिया गया।
9पूर्व सीएम रघुवर दास ने शिवेश्वर छठ घाट समिति के छठ घाट का किया उद्घाटन, कहा क्षेत्र का विकास एवं जनता की सुविधा पहली प्राथमिकता।
जमशेदपुर। पुर्वी विधानसभा अंतर्गत टेल्को क्षेत्र के गायत्री नगर में नवनिर्मित छठ घाट को शिवेश्वर छठ घाट समिति के माध्यम से जनता को समर्पित किया गया। मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने स्थानीय छठ व्रतधारी निर्मला देवी, कमला देवी, संगीता शर्मा एवं शिवाली पात्रा के संग संयुक्त रूप से छठ घाट का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि छठ व्रतियों की सुविधा एवं उनके आस्था को ध्यान में रखते हुए छठ घाट का निर्माण कार्य सम्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि गायत्री नगर के निवासियों की कई दिनों से माँग थी कि पार्क में एक छठ घाट का निर्माण हो, उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के सहयोग से छठ घाट का निर्माण किया गया है।
10.जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन कर सकते है हड़ताल
जमशेदपुर।
जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के द्वारा अपनी पुरानी मांगों को लेकर एक बार फिर से आंदोलन का रुख इख्तियार करने का मन बनाया है वैसे उनके द्वारा पूर्व में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमें 10 साल पुरानी गाड़ियों को सरकारी नियमों के तहत 15 वर्ष तक लोडिंग देना अनिवार्य होने के नियम को लागू करने, वही गाड़ियों की पार्किंग क्षमता के अनुसार गाड़ी का भाड़ा निर्धारित होने साथ ही कंपनी के द्वारा 80% माल रेल के द्वारा ढुलाई करवाई जाती है , जिसमें 50 प्रतिशत परिवहन सड़क मार्ग के द्वारा निश्चित करें साथ ही साथ नए टेंडर में 20% भाड़े को बढ़ाए चुकी डीजल के दाम काफी ज्यादा बढ़ चुके हैं इन तमाम मांगों से संबंधित मांग पत्र इनके द्वारा कंपनी प्रबंधन को सौंपा गया है अगर कंपनी प्रबंधन इस पर गौर नहीं करती है तो छठ महापर्व के बाद एसोसिएशन एक बार फिर से कंपनी गेट को जाम कर आंदोलन करें ।
Comments are closed.