Patna Today News -देखें VIDEO कैसे गंगा में डूबतें व्यक्ति की जान बचाया NDRF के जवानों नें

एनडीआरएफ टीम ने डूब रहे 01 व्‍यक्ति का रेस्‍क्‍यू कर बचाई जान

153

पटना।

गाय घाट पर एनडीआरएफ की टीम छठ पूजा के दौरान रेस्क्यू बोट के साथ तैनात थी इसी दौरान शाम को लगभग 1515 बजे अचानक एक व्‍यक्ति ने अचानक गॉधी सेतु से गंगा नदी में छलाग लगा दिया। उसी दौरान एनडीआरएफ की टीम अपने बोट से पेट्रोलिंग कर रही थी ।बोट पर मौजुद सहायक उप निरीक्षक सतबीर और आरक्षक श्रीकांत की नजर गंगा नदी में कूदे हुए व्‍यक्ति पर पडी, उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए बोट को उस व्यक्ति दिशा में ले गए। कांस्टेबल श्रीकांत ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तुरंत गहरे पानी में छलांग लगा कर डूब रहे व्‍यक्ति जिसका नाम इरफान अंसारी पिता श्री कयामुद्दीन अंसारी, उम्र- 25 वर्ष को गंगा नदी से निकाल कर एनडीआरएफ बोट से भद्रघाट ले गए। वहां मौजुद एनडीआरएफ की मेडिकल टीम ने उसे तुरंत चिकित्‍सा देकर उसके पेट से पानी को निकाला तथा जॉच के उपरांत व्‍यक्ति का स्‍वास्‍थ्‍य सही पाया गया ।
उसके उपरांत एनडीआरएफ की टीम ने एम्‍बुलेंस के द्वारा एन0एम0सी0एच0 रावाना कर दिया गया। एनडीआरएफ टीम ने अपने कर्तव्‍यो का निर्वहन करते हुए आज गंगा नदी में डूब रहे एक व्‍यक्ति के जान को बचाया ।
श्री विजय सिन्‍हा, कमाण्‍डेंट, 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ ने श्रद्धालुओं से भी आग्रह किया कि गंगा नदी के वैरेकेटिंग के आगे काफी गहराई है अत: किसी भी स्थिति में स्नान के दौरान बैरेकेटिंग के आगे न जायें, उन्‍होने आगे बताया कि 03 रिवर एम्बुलेंस भी गंगा नदी के घाटों पर छठ पूजा के दौरान पेट्रोलिंग करती रहेगी जिससे कोई अप्रिय घटना घटने पर तुरंत कार्यवाही कर सके

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More