Jamshedpur
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर बिरसानगर, जोन नं 3, प्रधान कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के समीप जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय द्वारा छठ पूजा की सामग्री, फल एवं 501 सूप दउरा का वितरण छठ व्रतियों में निःशुल्क श्रद्धा भाव से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका से अर्ध सेवा दल के रंजन सिंह एवं भाजमो बिरसानगर मंडल अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव की थी।
मुख्य रूप से समाजसेवी मलखान सिंह, भाजमो नेता रामनारायण शर्मा, भाजमो मंडल अध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, मंजू सिंह, अमित शर्मा, सुधीर सिंह, राजनिस सिंह, इंद्रजीत सिंह, विकास गुप्ता, लखन सिंह, प्रकाश कोया, नंदिता गोराई, जितेंद्र सिंह, एन के चक्रवर्ती, अमन साहू, दीपक सिंह, जयपाल गोराई, जगजीत सिंह, जितेश सिंह, फणी भूषण महतो उपस्थित थे
Comments are closed.