रवि झा,([email protected])
जमशेदपुर।08 नवबरं
फिर आ गए है दिन भर की दस प्रमुख दस खबरों के साथ रात दस बजे हम हाजिर है। हम एक फिर स्वागत है हमारे पोर्टल www.biharjharkhandnewsnetwork.com में स्वागत है। आप अपनी राय [email protected] में दे सकते हैं।
1.सोमवार को पेट्रोल 98.45 और डीजल 91.48
जमशेदपुर।
IOC से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 98.45 रुपया होगा। जबकि डीजल की कीमत 91.48 प्रतिलीटर रहेगा।
2जानें छठ पर्व 2021 को लेकर शहर का यातायात व्यवस्था
जमशेदपुर।
छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने आमलोगो को सड़को पर किसी प्रकार की परेशानी न हो उसे लेकर दिशा –निर्देश जारी किया है। उपायुक्त, एस एस पी और डीएसपी(यातायात) के हस्ताक्षरयुक्त एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें यातायात व्यवस्था की जानकारी दी गई है।
जमशेदपुर शहर की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से रहेगा
9 नवबंर को सुबह 6 बजें से सुबह 9 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों दोनो ओर से चालू रहेगा।
9 नवबंर सुबह नौ बजे से रात के ग्यारह बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस को छोड़कर) का परिचालन पूर्णत वर्जित रहेगा।
10 नवबंर को प्रांत 7 बजे से लेकर 11 नवबंर के दिन के तीन बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस को छोड़कर) का परिचालन पूर्णत वर्जित रहेगा।
10 नवबंर को सुबह 6 बजे से सुबह सात बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन शहर में दोनो तरफ से चालू रहेगा।
10 नवबंर को प्रांत 7 बजे से लेकर 11 नवबंर के दिन के तीन बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों (बस को छोड़कर) का परिचालन पूर्णत वर्जित रहेगा।
11 नवबंर को दिन के तीन बजे से लेकर संध्या पांच बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन सिर्फ शहर से बाहन निकलने के लिए चालू रहेगा।
3. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर छठ व्रतियों के बीच 5 टन लोकी, 2100 सूप, नारियल व पूजन सामग्री वितरण किया
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा छठ पूजा के पावन अवसर पर सेवा भावना के तहत कदमा,सोनारी,मानगो,साकची,बिस्टुपुर इत्यादि क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर, शिविर के माध्यम से हजारों छठ व्रतियों के बीच 5 टन लोकी, 2100 सूप, नारियल व पूजन सामग्री वितरण किया. बन्ना गुप्ता फैंस क्लब,बन्ना गुप्ता आईटी सेल,कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देश पर छठ व्रतियों माताओं और बहनों को विभिन्न छठ घाटों पर छठ पूजा के दौरान कोई परेशानी ना हो इसको देखते हुए सोमवार के दिन छठ घाटों की तैयारियों को लेकर मानगो सहित शहर के विभिन्न छठ घाटों को दुरुस्त करने, साफ सफाई कार्य, लाइटिंग, समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था संबंधित कार्य, चेंजिंग रूम बनाने संबंधी कार्य, घाट तक आवागमन के लिए सुगम रास्ता बनाने, रास्तों की मरम्मत, पीने के पानी की व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया गया.
4.621वां नेत्र शिविर आज नेत्र रोगियो की विदाई के साथ सम्पन्न हो गया
जमशेदपुर,। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से चलाये जा रहे अंधापन निवारण अभियान का 621वां नेत्र शिविर आज नेत्र रोगियो की विदाई के साथ सम्पन्न हो गया। जाने माने समाजसेवी व उद्योगपति स्व. चन्दूलाल जी भालोटिया के पुण्य स्मृति में चन्दूलाल भालोटिया सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर के तीसरे दिन आज नेत्र रोगियो की पट्टी खोलकर अंतिम जांच नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने किया, जिसके पश्चात नेत्र रोगियों को काला चश्मा रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, समाजसेवी कमल किशोर लड्डा, बनवारी लाल खण्डेलवाल ने पहनाया तथा नेत्र रोगियों को दवा प्रदान किया, जिसके पश्चात नेत्र रोगियों को आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर विदा किया गया। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम का 622वां नेत्र शिविर शहर के महाराष्ट्रियन की प्रतिनिधि संस्था महाराष्ट्र हितकारी मंडल के संयोजन में 13 नवम्बर से 15 नवम्बर 2021 तक आयोजित किया जायेगा।
5. रेडक्रास भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन
जमशेदपुर। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, रुपये पैसे के दान से ज्यादा संतुष्टि रक्तदान में है। एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान के माध्यम से अपने जीवन मे 100 से अधिक व्यक्तियों के जीवन को बचा सकता है। उक्त विचार रेड क्रॉस रक्तदान समिति के अध्यक्ष व जाने माने समाजसेवी श्री अरुण बांकरेवाल ने रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। समाजसेवी श्री अरुण बांकरेवाल के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्तदान सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद को समय पर रक्त प्राप्त हो और इस मुहिम को रक्तदान जागरूकता के माध्यम से बड़ी सफलता मिली है। यह रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसाईटी के सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट के 164वें बैच के प्रशिक्षण सत्र के दौरान आयोजित हुआ। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में उपहार प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस के संयुक्त सचिव डॉ. टी. बी. दत्ता, डी. के. घोष, प्रभुनाथ सिंह, गीता सिंह, अशोक सिंह, शान्ता अधिकारी, समीर सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
6. विधायक सरयू राय ने बर्मामाइंस महानंद बस्ती में नव निर्मित छठ घाट का उद्घाटन किया
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय ने सोमवार को भी महापर्व छठ के ठीक पहले बर्मामाइंस महानंद बस्ती में नव निर्मित छठ घाट का उद्घाटन किया। अब इस छठ घाट पर स्थानीय श्रद्धालु छठ का पूजा कर सकेंगे। स्थानीय लोगों ने विधायक श्री राय के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि वहाँ काफी वर्षों से छठ घाट की मांग की जा रही थी जिसे विधायक सरयू राय ने पूरा किया। इससे आसपास के लोगों में खुशी का माहौल है। उद्घाटन के मौके पर भाजमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरायण शर्मा, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजु सिंह, लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष बिनोद राय, मुन्ना चैबे, सविता सिंह, संजीव कामत, गुड्डू सिंह आदि उपस्थित थे।
7.शहरी क्षेत्र में 24 व ग्रामीण क्षेत्र में 69 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को शहर में 24 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 69 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा। कोरोना संक्रमण रोकथाम व त्योहारी सीजन को देखते हुए वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने सभी योग्य लाभुकों से जल्द से जल्द टीकाकरण की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए टीका लेना जरूरी है । सभी नागरिकों से विशेष अपील है कि त्योहार के दौरान घर से बाहर निकलने पर आवश्यक रूप से कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन यथा मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन तथा नियमित अन्तराल में अपने हाथों को सैनिटाइज अवश्य करें।
जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए लगातार शहर व ग्रामीण क्षेत्र में वॉक इन मोड में टीकाकरण केंद्र का संचालन किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प उपलब्ध है। साथ ही मोबाइल वैन से भी टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। जिलेवासी cowin.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
–
★ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 4 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है।
मोबाइल वैन से टीकाकरण के लिए कॉल करें 6207628627/ 7858038654 पर या vaccinationcell@gmail. com पर ई-मेल करें
8.पहाड़िया आदिम जन जाति के बीच डालसा चलाया जागरूकता अभियान , दी गयी कानून की जानकारी
जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा भारत के अमृत महोत्सव एवं पैन इंडिया अवेयरनेश एंड आउटरीच प्रोग्राम के तहत जिले में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान सोमवार को बोड़ाम प्रखंड के चिमटी स्थित पहाड़िया बस्ती में किया गया । पहाड़िया बस्ती में डालसा टीम ने विलुप्त हो रहे पहाड़िया आदिम जन जाति के लोगों से मिले और उनके समस्याओं को सुनी । डालसा टीम के पैनल अधिवक्ता मोहम्मद शकील , पीएलवी नागेन्द्र कुमार , अरुण रजक , निताई चन्द्र गोराई , राजीव महतो एवं दिलीप कुमार ने पहाड़िया बस्ती में डोर टु डोर भ्रमण कर वहां के मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए । पहाड़िया जाति के लोगों ने बताया कि यहां के लोग अभी भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित रह रहे हैं । बस्ती में कुल 32 पहाड़िया आदिम जन जाति परिवार के लोग रहते हैं , जिनमें अधिकांश लोग जर्जर मकान व झुग्गी झोपडी में रहने को विवस हैं । बस्ती में पहाड़िया जाति के लोगों को रहने के लिए एक भी पीएम आवास नही बनाया गया है । यहां शिक्षा व जागरूकता की घोर कमी है , जिसके कारण उनके बच्चे भी स्कूल नही जा पाते हैं । बस्ती में पानी की गम्भीर समस्या बनी हुई है ,लोग तालाब , झरने का पानी पीते हैं नाली गली एवं सड़क का भी बदहाल स्थिति है । पहाड़िया आदिम जन जाति के लोगों ने राशन व पेंशन समय पर नही मिलने की भी डालसा टीम से शिकायत किया । डालसा टीम ने सम्बंधित विभाग तक उनकी समस्याएं को पहुँचा कर शीघ्र सकारात्मक पहल करने की बात कही
9.जेएनएसी के अधीन कार्यरत 35 महिला सफाईकर्मियों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन, गेट पर किया प्रदर्शन
नोटबंदी का पांचवा साल होने पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह के द्वारा एग्रिको गोल चक्कर मे संध्या 5:00 बजे, इसे काला दिवस के रूप में मनाया, उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि
मोदी सरकार द्वारा गलत फैसले लेकर पूरी जनता को परेशान और ठगने का काम किया गया, नोटबंदी से बड़े- छोटे व्यापारी, आम जनता, को काफी नुकसान झेलना पड़ा, देश का अर्थव्यवस्था चरमरा गया। आम जनता जानना चाहती है कि मोदी जी काला धन कब लाएंगे?
कार्यक्रम में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई कार्यक्रम में गुरदीप सिंह, सत्यम सिंह, नीरज सिंह, भवानी सिंह, धीरज सिंह, नीरज साहू, बिपिन बिहारी, कुलदीप सिंह, राहुल, राजीव यादव, अभिषेक मुखी, अमित भारती, रोशन आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.