बाईक से किया सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्रो का दौरा , निर्माणाधीन बिरसा आवास की ली जानकारी
जमशेदपुर।
मुसाबनी के बीडीओ मोजाहिद अंसारी ने गुरुवार को विभिन्न पंचायतो के स्कूलो एवं प्रखण्ड मे विकाश के कार्यो का जांच किया , बीडीओ साहब सुबह सुबह क्षेत्र का निरीक्षण करने बाईक से ही निकल पड़े एवं सबसे पहले मुसाबनी से निकलने के बाद उत्क्रमित मध्यविद्यालय चापड़ी का निरीक्षण किया इसके बाद उन्होने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कूलामारा , उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोयाम सहित कई और स्कूलो का दौरा किया एवं स्कूलो का उपस्थिती पंजी जनच किया स्कूलो मे छात्रो एवं शिक्षको की उपस्थिती का बारीकी से अध्यन किया एवं शिक्षको को स्कूल मे समय से आने एवं समय से जाने का निर्देश दिया और स्पष्ट कहा की वे लगातार सुबह सुबह स्कूलो का निरीक्षण करेंगे और समय से स्कूल नहीं आने वाले शिक्षको पर कारवाई की जाएगी ।
वहीं बीडीओ ने माटीगोड़ा पंचायत के कुलामाड़ा गाँव के पोंडा कोचा मे बन रहे बिरसा आवास का निरीक्षण किया और लाभूकों से कहा की पैसा उठाने के बावजूद भी अभी तक काम पूरा क्यों नहीं हुआ है एवं कड़ी फटकार लगाई एवं पंचायत सेवक अतुल चन्द्र धीवर को कडा निर्देश दिया की एक माह के अंदर बिरसा आवास का अकाम पूरा हो जाना चाहिए एवं पंचायत समिति सदस्य अजित भूमिज को अपने देखरेख मे काम करवाने को कहा एवं बीडीओ ने कहा की विकाश के कार्यो मे कोताही बरदास्त नहीं किया जाएगा
Comments are closed.