जामताड़ा।
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को धूमधाम से भैया दूज और भाई पोटा का त्योहार मनाया गया। बहनों ने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना की और परंपरा के अनुसार एक दूसरे को उपहार सामग्री प्रदान किया। बंगाली समुदाय क्षेत्र में भाई पोटा को लेकर सुबह से उत्सव का माहौल था। बाजार में भाई पोटा को लेकर काफी भीड़ देखी गई। दोपहर तक बहन के घर भाई का आना जारी रहा।
परंपरा के अनुसार एक दूसरे को उपहार सामग्री प्रदान किया। क्षेत्र में भाई फोटा काे लेकर सुबह से उत्सव माहौल था। बाजार में भाई फोटा को लेकर काफी भीड़ देखी गई। दोपहर तक बहनाें की भाई के घर आना जारी रहा। इस दौरान बहन ने भाई के हाथ पर पान का पत्ता एवं चंदन का तिलक माथे पर लगाकर भाई की लंबी उम्र की कामना की। दूसरी ओर भाइयों ने भी अपनी बहनों के हर सुख दुख में हमेशा साथ देने का वचन दिया। बहन रिया सिंह ने बताया कि भाई फोटा ऐसा पर्व है कि भाई सब काम छोड़कर अपनी बहनों से फोटा लेने पहुंच जाते हैं। इसी को कहते हैं भाई बहन का अटूट रिश्ता और प्यार जो जीवन भर याद रखा जाता है।
Comments are closed.