JAMSHEDPUR chhath puja 2021 : JNAC ने जारी किया छठ घाटों में मौजूद पदाधिकारी का नाम, देंखे नाम व नबंर , आपके छठ घाट में कौन पदाधिकारी रहेगें मौजूद
जमशेदपुर।
जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी छठ घाटों के लिए पदाधिकारीयो का नाम की घोषणा कर दी है। जे एन ए सी के विशेष पदाधिकारी ने उपायुक्त के निर्देश में 36 छ़ठ घाटों के अलग अलग पदाधिकारी की लिस्ट जारी कर दी है। इसके लिए 6 जॉन को चिह्नीत किया गया है।जो इन जगहों मेंसाफ-सफाई. सड़क ,मरम्मती , बिजली /जेनरेटर ,चैजिग रुम की व्यवस्था का ख्याल ऱखेगे।
इस सबंध मे जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि छठ को लेकर वे अपने क्षेत्रो पड़ने वाले नदी , तलाबो की साफ साफई शुरु करवा दी है। उन्होने सभी नगर प्रबधक को निर्देश दिया है कि छठ में आने वाले श्रद्दालूओ को कोई परेशानी न हो । उन्होने कहा कि जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत करीब 36 छठ घाट है। इन घाटों में किसी प्रकार की परेशानी न हो उसे लेकर 6 ज़ॉन में बाटां गया है। सभी जॉन के अलग अलग पदाधिकारी बनाए गए है। जो छठ इन जगहों मेंसाफ-सफाई. सड़क ,मरम्मती , बिजली /जेनरेटर ,चैजिग रुम की व्यवस्था के साथ अन्य चीजों का ख्याल ऱखेगे।
Comments are closed.