Jamshedpur Today News  Khaber Dopher : @2PM शहर के दस बड़ी खबर  करने के लिए यहां करे Click

338

jamshedpur ।

हमारे पेज में एक बार आपका स्वागत है। शहर  और  इसके आस पास क्षेत्रो की दस खबर के साथ एक बार फिर हम हाजिर है।लेकिन इसके लिए आपको  www.biharjharkhandnewsnetwork.com   को जरुर पढे।

1.सड़क हादसा में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में तैनात NSG कमांडो व उसके ममेरे भाई की मौत

जमशेदपुर।

चाईबासा के रेलवे ओवर ब्रिज में हुए  एक सड़क हादसे में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की सुरक्षा में तैनात NSG कमांडो  31 वर्षीय पोरेश बिरूली व उसके ममेरे भाई राजू तियू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पोरेश गुरुवार को शाम के 6 बजे ही 3 दिनों की छुट्टी पर अपने गांव पहुंचे थे और रात 10 से 11 के बीच चाईबासा रेल ओवर ब्रिज को क्रास कर रहे थे। बाइक पर सवार दोनों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही इस घटना के बाद  उनके डिलियामाचा गांव में मातम पसरा हुआ है। एनएसजी कमांडो पोरेश बिरूली के परिवार को शुक्रवार की सुबह चाईबासा पुलिस ने घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उनकी पत्नी शुरू बिरूली, बहन और भाई के साथ गांव के लोग सदर अस्पताल पहुंचे।

2. मानगो के शंकोसाई में अपराधियों ने किया ताडंव,, वाहनों में तोड़फोड़, कईयों को पीटकर किया जख्मी

जमशेदपुर।

मानगो शंकोसाई संजीवनी पथ में बीते रात  अपराधियों ने जमकर तांडव मचायाष। इस दौरान  रोज कमाने खाने वाले टेंपो चालक मनोज कुमार एवं भरत पांडा के घर के सामने खड़े उनके टेम्पो में तोड़फोड़ की। शुक्रवार की सुबह पीड़ित लोगों ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी। इस घटना के बाद से बस्ती में भय का माहौल है. स्थानीय लोग डरे सहमे हैं। वही घटना की सुचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

3. पार्किंग में खड़ी मर्सिडिज बेंज व जीप को अज्ञात लोगो नें जलाई, भाजपा नेता काली शर्मा की है दोनो वाहन
जमशेदपुर।
मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे किनारे वसुंधरा इस्टेट के पार्किंग में खड़ी एक मर्सिडिज बेंज कार और जीप में बदमाशों ने आग लगा दी। इस कारण कार और जीप बुरी तरह जल गई है।जली दोनो वाहन भाजपा नेता भाजपा नेता कृष्णा शर्मा उर्फ काली शर्मा की है। उन्होनें बताया कि रात लगभग दो-ढाई बजे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। वे वसुंधरा इस्टेट के डुप्लेक्स में रहते हैं। घर के पीछे पार्किंग में कार और जीप खड़ी थी।वही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

4.छठ को लेकर सरयू राय का tweet, फल व पूजा सामग्री के दामों में वृद्धि न हो उसे लेकर जिला प्रशासन रहे सचेत लेकर

जमशेदपुर।

पर्व-त्योहार में पूजा या उनसे जुड़े समानों के दामों में अचानक वृद्धि हो जाती है। उसे लेकर जमशेदपुर(पूर्वी ) के विधायक सरयू राय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जिला प्रशासन को आगाह किया है।यही नही उन्होंने पर्व त्योहार में फल और पूजन सामग्री के दामों में अचानक होने वाले  वृद्धि पर चिंता जताई है। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को सुझाव भी दिया है। अपनें Twitter में उन्होंने आने वाले  छठ पर्व को लेकर एक घंटे के भीतर दो दो पोस्ट लिखे हैं।

विधायक सरयू राय ने अपने   प्रशासन सचेत रहे और व्यवस्था करे कि छठ व्रत के समय फलों एवं पूजन सामग्रियों की क़ीमत बढ़े नहीं.फल विक्रय केन्द्रों का मुहल्लों तक विस्तार करें एवं “छठ का बाज़ार-व्रतियों के द्वार” की योजना लागू करें.छठ व्रत की सुविधा के लिये हम सभी स्वयंसेवी भाव से कार्य करें, कठिनाइयाँ दूर करें.

5.कदमा नील सरोवर छठ घाट का निरीक्षण किया स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता 

जमशेदपुर।

छठ में श्रद्धालूओ को किसी प्रकार की परेशानी न हो उसे लेकर जमशेदपुर(पश्छिम) के विधायक सह स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता काफी सजग हो गए है। उसी के तहत आज मंत्री बन्ना गुप्ता अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित कदमा नील सरोवर घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने दिशा -निर्देश दिया है।

6 जमशेदपुर: पेट्रोल:98.45 और डीजल 91.48

जमशेदपुर।

IOC सें मिली जानकारी अनुसार जमशेदपुर में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतो में 49 पैसा की वृद्धि की गई है। इसके साथ ही जमशेदपुर में शुक्रवार को पेट्रोल 98.45 रुपय प्रतिलीटर मिलेगा।वही डीजल  के दरों में 4 पैसा की कमी की गई है। कल डीजल का मूल्य जमशेदपुर   91.48 रुपया रहेगा।

जमशेदपुर पेट्रोल और डीजल के भाव(05/11/2021

पेट्रोल- 98.45/

डीजल-91.48/

7.जुआरियों ने किया पुलिस गश्ती दल पर हमला, कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास समेत चार लोग घायल

जमशेदपुर।

पूर्वी सिहभूम जिला के कोवाली थाना क्षेत्र के कोवाली थाना क्षेत्र में जुआ खेलने बंद कराने पहुंचे पुलिस गश्ती दल पर हमला होने की सुचना है। इस घटना में  कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास समेत चार लोग घायल हो गए है। बताया जाता है कि कोवाली पुलिस को सुचना मिली थी कि कई जगहो में जुआ खेल का आयोजन हो रहा है। उसी सुचना पर बीती रात 10 बजे कोवाली थाना प्रभारी अमित रविदास, हवलदार ओम प्रकाश मंडल, सिपाही निर्मल कुमार राय एवं सिपाही रमेश राम गश्ती के लिए हल्दीपोखर, गंगाडीह, देवली भेलआईडी होते हुए कोवाली पहुंचे तो वहां कोवाली बाजार समिति के शेड के नीचे 50 से ज्यादा लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा था। वही जब जुआ बंद कराने को कहा गया तो मौजूद लोगो ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया है।इस हमले में थाना प्रभारी सहित गश्ती दल में शामिल पुलिस जवानों को चोटे आई है।

8.झारखंड स्टेट कराटे डू एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को  सम्मानित किया

झारखंड स्टेट कराटे डू एसोसिएशन के महा सचिव एल नागेश्वर राव ने  स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को कदमा स्थित आवास में  सम्मानित किया. मंत्री ने ईस्ट सिंहभूम डिस्टिक कराटे चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामना दिया.

9.JNAC  ने जारी किया छठ घाटों में मौजूद पदाधिकारी का नाम, जॉन के हिसाब से मौजूद रहेगे पदाधिकारी

जमशेदपुर।

जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति ने  अपने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी छठ घाटों के लिए पदाधिकारीयो का नाम की घोषणा कर दी है। जे एन ए सी के विशेष पदाधिकारी ने उपायुक्त के निर्देश में 36 छ़ठ घाटों के अलग अलग पदाधिकारी की लिस्ट जारी कर दी है। इसके लिए 6 जॉन को चिह्नीत किया गया है।जो इन जगहों मेंसाफ-सफाई. सड़क ,मरम्मती , बिजली /जेनरेटर ,चैजिग रुम की व्यवस्था का ख्याल ऱखेगे।

10.बोड़ाम के सुदूर गांव एवं सबर बस्ती में डालसा चलाया जागरूकता अभियान , ग्रामीणों को दी गयी कानून की जानकारी
जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा भारत के अमृत महोत्सव एवं पैन इंडिया अवेयरनेश एंड आउटरीच प्रोग्राम के तहत जिले में चलाये जा रहे जागरूकता मोबाइल वैन गुरूवार को बोड़ाम प्रखंड के सुदूर गावों में पहुँची । इस दौरान खड़िया बस्ती सबर टोला में जाकर डालसा टीम के लोग विलुप्त हो रहे पहाड़िया सबर जाति से मिले और उनके दुःख दर्द को नजदीक से देखा । डालसा टीम के पैनल अधिवक्ता शमशाद खान , पीएलवी नागेन्द्र कुमार , अरुण रजक , निताई चन्द्र गोराई एवं राजीव महतो ने सबर बस्ती में भ्रमण कर वहां के मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए । सबर लोगों ने बताया कि यहां के लोग अभी भी मूलभूत सुविधाओं से बंचित रह रहे हैं । गांव में कुल 22 घर सबर जाति के रहते हैं जिनमें अधिकांश लोग झुग्गी झोपडी में रहने को विवस हैं । कोई कोई पुराने व जर्जर मकान में रहते हैं । इस बस्ती में सबर लोगों को रहने के लिए सरकारी आवास भी नही बनाया गया है । सबर लोगों में शिक्षा व जागरूकता की कमी है , जिसके कारण उनके बच्चे भी स्कूल नही जा पाते हैं । सबर लोगों ने राशन व पेंशन समय पर नही मिलने की डालसा टीम से शिकायत किया । डालसा टीम ने सम्बंधित विभाग तक उनकी समस्याएं को पहुँचा कर शीघ्र सकारात्मक पहल करने की बात कही ।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More