Jamshedpur Saryu Roy Tweet Chhath Puja : फल व पूजा सामग्री के दामों में वृद्धि न हो उसे लेकर जिला प्रशासन रहे सचेत लेकर
छठ को लेकर सरयू राय का tweet
जमशेदपुर।
पर्व-त्योहार में पूजा या उनसे जुड़े समानों के दामों में अचानक वृद्धि हो जाती है। उसे लेकर जमशेदपुर(पूर्वी ) के विधायक सरयू राय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जिला प्रशासन को आगाह किया है।यही नही उन्होंने पर्व त्योहार में फल और पूजन सामग्री के दामों में अचानक होने वाले वृद्धि पर चिंता जताई है। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को सुझाव भी दिया है। अपनें Twitter में उन्होंने आने वाले छठ पर्व को लेकर एक घंटे के भीतर दो दो पोस्ट लिखे हैं।
विधायक सरयू राय ने अपने पहले पोस्ट में लिखा है कि प्रशासन सचेत रहे और व्यवस्था करे कि छठ व्रत के समय फलों एवं पूजन सामग्रियों की क़ीमत बढ़े नहीं.फल विक्रय केन्द्रों का मुहल्लों तक विस्तार करें एवं “छठ का बाज़ार-व्रतियों के द्वार” की योजना लागू करें.छठ व्रत की सुविधा के लिये हम सभी स्वयंसेवी भाव से कार्य करें, कठिनाइयाँ दूर करें.
प्रशासन सचेत रहे और व्यवस्था करे कि छठ व्रत के समय फलों एवं पूजन सामग्रियों की क़ीमत बढ़े नहीं.फल विक्रय केन्द्रों का मुहल्लों तक विस्तार करें एवं “छठ का बाज़ार-व्रतियों के द्वार” की योजना लागू करें.छठ व्रत की सुविधा के लिये हम सभी स्वयंसेवी भाव से कार्य करें, कठिनाइयाँ दूर करें.
— Saryu Roy (@roysaryu) November 5, 2021
वही दुसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि जो सामग्रियाँ टिकाऊ प्रकृति की नहीं हैं उनकी क़ीमत स्थिर रखने के लिये बाज़ार में आवक पर ध्यान देना होगा. फलों के उत्पादन स्थल के थोक बाज़ार से छठ पर्व की ज़रूरत के अनुसार बढ़ी मात्रा में अग्रिम आदेश स्थानीय व्यवसायी दें तो स्थानीय बाज़ार में मूल्य भी स्थिर रहेगा और कमाई भी होगी.
जो सामग्रियाँ टिकाऊ प्रकृति की नहीं हैं उनकी क़ीमत स्थिर रखने के लिये बाज़ार में आवक पर ध्यान देना होगा. फलों के उत्पादन स्थल के थोक बाज़ार से छठ पर्व की ज़रूरत के अनुसार बढ़ी मात्रा में अग्रिम आदेश स्थानीय व्यवसायी दें तो स्थानीय बाज़ार में मूल्य भी स्थिर रहेगा और कमाई भी होगी.
— Saryu Roy (@roysaryu) November 5, 2021
Comments are closed.