jamshedpur Chhath Puja news -भाजमो उलीडीह मंडल ने मानगो, डिमना के विभिन्न छठ घाटों का दौरा कियासाफ सफाई,
सुरक्षा, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
jamshedpur
छठ पर्व के मद्देनजर भाजमो उलीडीह मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में स्तिथ विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर वहाँ कि व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है . बुधवार को भाजमो नेताओं ने डिमना डैम घाट, वर्क्स कालेज घाट, स्वर्णरेखा छठ घाट का भ्रमण किया. इस दौरान घाटों में बलिचिंज पाउडर छिड़काव, साफ सफाई सहित अन्य मुलभुत समस्याओं को सूचीबद्ध कर मानगो नगर निगम को जानकारी दी गई और ससमय सभी घाटों को दुरुस्त कर समस्याओं के शीघ्र निष्पादन की मांग की गई. प्रवीण सिंह ने कहा की लोकआसथा के महापर्व छठ में मानगो के विभिन्न
घाटों में लाखों श्रद्धालु अर्ध्य देने आते हैं ऐसे में उन्हे किसी तरह की कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े इसकेलिए भाजमो उलीडीह मंडल के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता निरंतर घाटों का मुआयना कर रहे हैं और अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो उलीडीह मंडल महामंत्री प्रेम सक्सेना, इंदु शेखर सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनिता सिंह, अभिजीत सेनापति सहित अन्य उपस्थित थे.
Comments are closed.