जामताड़ा:
धनतेरस को लेकर पश्चिम बंगाल से जामताड़ा के बाजार में आपूर्ति की जा रही विभिन्न किस्म के अलमीरा व अन्य सामान को सेल टैक्स विभाग जप्त किया है। जानकारी के अनुसार बंगाल से लाने के क्रम में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान सेल टैक्स विभाग ने यह कार्रवाई सोमवार की देर शाम की है। दो पिक अप वैन जिस पर अलमीरा तथा शोकेस लगा हुआ था। वहीं तीन अन्य वाहन त्रिपाल से ढका हुआ था। इस संदर्भ में जामताड़ा थाना प्रभारी स्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि सेल टैक्स विभाग की ओर से कार्रवाई कर पांच वाहनों को जप्त कर सुरक्षा के लिए थाना को सुपुर्द किया गया है। संबंधित लोग इसका चालान दुमका सेल टैक्स ऑफिस में जमा करवा कर गाड़ी को छुड़ा सकते हैं।
Comments are closed.