petrol and diesel price in jamshedpur में पेट्रोल104.13  और डीजल103.75

147

जमशेदपुर।

मंगलवार  को  फिर  एक बार पेट्रोल की कीमत  में वृद्धि की गई है। ioc  से मिली जानकारी अनुसार पेट्रोल की  कीमत में 34 पैसा की बढोत्तरी की गई है। हालाकि  डीजल की कीमतों में कोई बढोत्तरी नही हुई है। इस तरह मंगलवार को  पेट्रोल की कीमत 104.13  रुपया प्रतिलीटर है जबकि डीजल की कीमत 103.75 रुपया प्रतिलीटर है।

जिस प्रकार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोत्तरी हो रही उससे लगता है। कि आने वाले समय में लोगो को पेट्रोल और डीजल से लोगो को राहत मिलत नजर नहीं आ रही है।  वही बढती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण महगाई मे चरमसीमा पर है। बढती महगाई के कारण लोगो का जीना दुश्वर हो गया है।

 

वही कई लोगो का मानना है कि इस प्रकार तेल का दाम बढता रहा तो जीना मुश्किल हो जाएगा। आदित्यपुर के रहने वाले वकील  नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पहले में एक हजार के तेल में पुरा माह कार्य कर लेता था। अब वही खर्चा बढकर तीन हजार हो गया है। वही एक अन्य माहिला पत्रकार अन्नी अंतरा  ने बताया कि  पहले वह रिर्पोटिग में कार से करती थी तो तीन से चार हजार में हो जाता था। अब तो स्कूटी से तीन चार हजार में नही हो पाता है। वही एक पत्रकार अजीत पात्रों ने कहा तो वेतन की वृद्धि नही हो रही है लेकिन जिस प्रकार पेट्रोल के दाम बढे है।  उससे तो लग रहा है कि खाने में कटौती करना होगा। क्योकि रिर्पोंटिग करने के लिए बाहर तो आपको निकलना होगा ही। उसके बिना कोई चारा नही है। ऐसा नही है कि आप  घर से निकले  और कार्यलय में जाकर बाइक खड़ा कर दिया है। हमे रिर्पोंटिग करना पड़ता है। इसलिए सरकार को चाहिए कि  पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर केन्द्र सरकार कुछ उचित निर्णय ले।

 

पेट्रोल और डीजल  के दर 02 नवबंर

 

पेट्रोल -104.13रुपया प्रति लीटर

 

डीजल -103.75 रुपया प्रति लीटर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More