Jamshedpur City Bulletin : @10PM शहर के दस बड़ी खबर के लिए यहां करे CLICK

161

जमशेदपुर।

एक बार फिर www.biharjharkhandnewsnetwork.com  मे आपका स्वागत है।

शहर के छोटी बड़ी खबरो को लेकर एक बार फिर हम हाजिर है । दिन भर की दस महत्वपूर्ण खबरों के साथ ।

  1. सबर के गांव पहुंचे राजकुमार , दिपावली की खुशिया उनके साथ मनाई

जमशेदपुर।
भाजपा के वरीय नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह आज बोड़ाम प्रखंड की बेलडीह पंचायत के पाकोटोड़ा सबर बस्ती का दौरा किया। इस दौरान उन्होने बस्तियों के लोगो के साथ बैठक कर उनकी समस्या को सुना । उसके बाद उन्होनें मौजूद सभी सबर भाई-बहनों और उनके बच्चों के लिए दिए, बत्ती, तेल और मिठाई दिए। ताकि वे भी इस त्योहार को खुशी पूर्वक  मना सके ।

  1. JAMSHEDPUR CHOTAGOVINDPUR -पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद संख्या 5 का चुनावी कार्यालय खुला

JAMSHEDPUR

छोटा गोविंदपुर विवेक नगर तिंतल्ला में पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद संख्या 5 के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ हुआ। कार्यालय का उद्घाटन छोटा गोविंदपुर के वरिष्ठ अभिभावक सह पूर्व मंडल अध्यक्ष  किशोरी लाल सिन्हा एवं विश्व हिंदू परिषद के सक्रिय सदस्य एवं प्रखर वक्ता देवेंद्र गुप्ता जी के द्वारा संपन्न हुआ। इस उद्घाटन कार्यक्रम में काफी संख्या में गोविंदपुर के अभिभावक गण समाजसेवी गण एवं युवा साथी मौजूद थे। कार्यालय उद्घाटन के बाद जिला परिषद उम्मीदवार भाई कमलेश सिंह को चुनाव में भारी अंतराल से जीताने की रणनीति पर चर्चा हुई।

  1. डालसा का जागरूकता मोबाइल वैन नारगा में चलाया सघन अभियान , एमजीएम अस्पताल व टिस्को गेट पर भी मजदूरों को किया गया जागरूक ।

जमशेदपुर । भारत का अमृत महोत्सव अभियान के तहत विधि एवं न्याय मंत्रालय तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार ( नालसा ) की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले में विगत 2 अक्टूबर से चलाये जा रहे विधिक जागरूकता अभियान सोमवार को एनएच 33 स्थित करनडीह प्रखंड के सुदूर गांव नारगा में चलाया गया । यह अभियान  पैन इंडिया अवेयरनेश एण्ड आउटरीच प्रोग्राम के तहत आगामी 14 नवम्बर तक लगातार चलाया जाएगा । इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के पैनल अधिवक्ता मोहम्मद शकील एवं पीएलवी नागेन्द्र कुमार ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम लोगों खासकर गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करनेवाले ऐसे लोग जो सरकार की कानूनी एवं लाभकारी योजनाओं से वंचित हैं । वैसे लोगों को योजनाओं का लाभ प्रदान करना है । उन्होंने बताया कि इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूम एवं घाटशिला अनुमंडलों में विधिक सेवाएं एवं जागरूकता अभियान चलाने के लिए 15 टीमें एवं 2 मोबाइल जागरूकता वैन द्वारा गांव गांव में विशेष कर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोगों के बीच डोर टु डोर कम्पेनिंग कर उन्हें कानून के प्रति जागरूक किया जा रहा है , ताकि वे लोग न्याय से बंचित न रह सकें और अपने अधिकार के प्रति सजग रहें ।

  1. दूसरे दिन नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित, कोविड केस घटकर 22 हुआ

जमशेदपुर । पूर्वी सिहभूम जिला के लोगो के लिए राहत वाली खबर है।  लगातार दो दिनों से कोरोना पॉजिटीव के मामले सामने नही आए।वही जिले में एक्टिव केस की संख्या घटकर 22 हो गई है।  वहीं जिले के  अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत तीन लोगों को आज छुट्टी दे दी गई।

5 बेंच- डेस्क क्रय करने हेतु  निविदा हुआ फाईनल:

जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज में सोमवार को निविदा समिति की बैठक प्राचार्य डा0 अमर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। माहाविद्यालय निविदा समिति के सदस्यों के अलावा निविदादाता  एवं उनके  प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कमेटी के द्वारा गहन जांच के बाद एल 1 के रूप में कमला इंडस्ट्रीज का चयन किया गया। जिनको माहाविद्यालय खुलने के बाद सारी प्रक्रियाओं के संपादन के फलस्वरूप कार्यादेश दे दिया जाएगा। निविदा प्रक्रिया में इनके अलावा दो अन्य संवेदकों ने भी- निर्मल कंस्ट्रक्शन एवं आर0 के0 इंटर प्राईजेज ने भी  भाग लिया था। निर्मल कंस्ट्रक्शन द्वारा शर्तानुसार कागजात जमा नही करने के कारण उनके वित्तीय निविदा पर  विचार नही किया गया।

6.झारखंड और बंगाल के बीच खेले गये फ्रेंडशिप मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट में झारखंड विजेता, बंगाल की टीम उपविजेता

जमशेदपुर

झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के तत्वावधान में दो-दिवसीय मार्शल आर्ट्स फ्रेंडशिप टूर्नामेंट का आयोजन सोमवार को संपन्न हुआ। टूर्नामेंट में झारखंड और बंगाल की टीमों के मध्य मैत्री मुकाबले आयोजित हुए जिसमें झारखंड की टीम विजेता रही। टेल्को के आदर्श मंडप में आयोजित उक्त टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, आसनसोल, दुर्गापुर, उखरा, नेमतपुर और झारखंड की और से जमशेदपुर, रांची, गिरिडीह, जामताड़ा सहित विभिन्न जगहों से 150 खिलाडिय़ों ने शिरकत किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, टाटा स्टील के श्रमिक नेता अरविंद पांडेय ने किया। चैंपियनशिप में मार्शल आर्ट्स की दो मुख्य इवेंट पूम्साए और फाइटिंग आयोजित हुई। फ्रेंडशिप चैंपियनशिप की ओवरऑल विजेता झारखंड की टीम रही, वहीं बंगाल की टीम रनरअप रही।

7.petrol and diesel price in jamshedpur में पेट्रोल104.13  और डीजल103.75

जमशेदपुर।

मंगलवार  को  फिर  एक बार पेट्रोल की कीमत  में वृद्धि की गई है। ioc  से मिली जानकारी अनुसार पेट्रोल की  कीमत में 34 पैसा की बढोत्तरी की गई है। हालाकि  डीजल की कीमतों में कोई बढोत्तरी नही हुई है। इस तरह मंगलवार को  पेट्रोल की कीमत 104.13  रुपया प्रतिलीटर है जबकि डीजल की कीमत 103.75 रुपया प्रतिलीटर है।

8.ग्रेजुएट कॉलेज की घटना को निष्पक्ष जांच की मांग

जमशेदपुर।

ग्रेजुएट कॉलेज के बाहर छात्राओं के द्वारा 30 अक्टूबर  को आपस में मारपीट की घटना के मामले सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यलय पहुंच इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।  छात्राओं का आरोप है कि इस घटनाक्रम की सूचना साकची  थाने से लेकर कॉलेज की प्रिंसिपल को भी देने के बाद  गया भी कोई कार्रवाई नहीं हुई  साथ ही साथ ही साथी अंकिता यादव की ओर से लगातार दो दिनों से फोन करके मुझे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है । मैंने इसकी भी शिकायत साकची थाना से प्रभारी करने के बाद भी अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई हुई हैं।

9जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का प्रतिज्ञा दिवस 3 नवंबर को, गोलमुरी जॉगर्स पार्क में होगा कार्यक्रम, तैयारियां अंतिम चरण में

जमशेदपुर। पिछले 8 वर्षों से देश में कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून हेतु आंदोलनरत संस्था जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन 3 नवंबर को पूरे देश में एक साथ कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा लेंगे। प्रतिज्ञा दिवस को लेकर जमशेदपुर में भी फाउंडेशन के कार्यकर्ता उत्साहित हैं। सोमवार को प्रतिज्ञा दिवस की जानकारी देते हुए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष प्रेम झा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी एवं प्रदेश अध्यक्ष सुचिता सिंह के निर्देशानुसार बुधवार को छोटी दीपावली के दिन जमशेदपुर में गोलमुरी स्थित जॉगर्स पार्क में सुबह 10 बजे फाउंडेशन के कार्यकर्ता एवं आमजन भारत माता के चित्र को ससम्मान पुष्पमाला से सुसज्जित कर सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम करेंगे और तदुपरांत सामुहिक रूप से प्रतिज्ञा ली जाएगी। जिसमें लोगों को बढ़ती जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए एकजुट होने को प्रेरित किया जाएगा। प्रेम झा ने बताया कि गोलमुरी जॉगर्स पार्क के अतिरिक्त पोटका, बोड़ाम एवं अन्य स्थानों पर कार्यकर्ता सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा लेंगे। इस दौरान कार्यकर्ता एवं आम नागरिक जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे

10,

पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) झारखंड के निर्देशानुसार टाटा मोटर्स सयंत्र परिसर जमशेदपुर में पुलिस अधीक्षक ATS के नेतृत्व में ATS टीम NSG एवं जमशेदपुर पुलिस का संयुक्त मौक ड्रिल अभ्यास आयोजित किया गया।

यह सन्युक्त अभ्यास किसी भी संभावित आतंकी हमले से निबटने एवं पुलिसबल को दक्ष बनाने के मद्देनजर किया गया। इस अभ्यास में जमशेदपुर पुलिस एवं झारखंड जगुआर के पुलिसकर्मी भी सक्रिय रूप से शामिल थे, इस अवसर पर पूलिस अधीक्षक (नगर) जमशेदपुर भी अन्य पदाधिकारियों के साथ उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More