जमशेदपुर : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहर की शिक्षिका कुमारी छाया की पुस्तक ‘एक प्याली चाय’ की कविताओं को सराहा। एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में रघुवर ने सोमवार को कहा कि मैं इस पुस्तक को पढ़ने के बाद अपने विचार को भी ट्विटर पर टैग करूंगा। मैं जितना पढ़ पाया, कविताओं की पंक्तियां सचमुच काफी प्रेरक हैं। इससे भी बड़ी बात लेखिका का हौसला है। कैंसर जैसी बीमारी को सहते हुए इन्होंने इलाज के दौरान इस तरह की कविताएं लिखीं, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम होगी। यह पुस्तक और लेखिका उन हजारों-लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा, जो कैंसर का नाम सुनते ही जिंदगी से हार मान लेते हैं। इस मौके पर शहर के लेखक अंशुमन भगत व लेखिका के पिता रमेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
Comments are closed.