जमशेदपुर।
हमारे पेज में एक बार आपका स्वागत है। शहर और इसके आस पास क्षेत्रो की दस खबर के साथ एक बार फिर हम हाजिर है।लेकिन इसके लिए आपको www.biharjharkhandnewsnetwork.com को जरुर पढे।
युवाओ की टोली के प्रयास से वैसे घर में दिपावली के दिए जलेगे जहां दिए खऱीदने के लिए पैसे तक नही है।
- petrol and diesel price in jamshedpur में पेट्रोल79 और डीजल103.75
सोमवार को फिर एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई है। ioc से मिली जानकारी अनुसार पेट्रोल की कीमत में 33 पैसा और डीजल की कीमतों में 38 पैसा की वृद्धि की गई है। इस तरह सोमवार को पेट्रोल की कीमत 103.79 रुपया प्रतिलीटर है जबकि डीजल की कीमत 103.75 रुपया प्रतिलीटर है।
- महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत ,मायका वालो नें ससुराल पक्ष पर लगाया गला दबा कर हत्या करने का आरोप
एमजीएम थाना क्षेत्र के सोमवार की सुबह डिमना चौक के पास रहने वाली 30 वर्षीय संगीता कुमारी की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में संगीता के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर उसका गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।वही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव क कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की छानबीन कर रही है।
- डिमना लेक के किनारे राष्ट्रीय एकता दिवस पर सफाई अभियान चलाया गया ।
जमशेदपुर । ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल एवं प्रकाश सेवा संस्थान जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन एवं इन्दिरा गांधी के सहादत दिवस पर रविवार को डिमना लेक में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया । मौके पर ज्ञान गंगा स्कूल के संचालक मधुकर कुमार एवं प्रकाश सेवा संस्थान के संस्थापक आर एन मिश्रा ने कहा कि आजादी के 75वां साल पूरा होने पर देश में भारत का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर रविवार के दिन 31 अक्टूबर को क्लीन इंडिया के तहत डिमना लेक
4.छठ घाटों की साफ-सफाई की मांग
__________
जमशेदपुर 1 नवंबर संयुक्त ग्राम विकास समिति जमशेदपुर की ओर से, एक प्रतिनिधिमंडल समिति के अध्यक्ष राम सिंह मुंडा के नेतृत्व में, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार से मुलाकात किए, एवं एक ज्ञापन सौंपा गया,
ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया कि, जमशेदपुर के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में, आस्था का महापर्व छठ पूजा से पहले विभिन्न जलाशयों, तालाबों, कृतिम तालाबों, की साफ सफाई कराई जाए, साथ ही पंचायत क्षेत्रों में लगे हुए बंद पड़े, सोलर लाइट, एलईडी लाइट, हाई मास्क लाइट, आदि की मरम्मत कराई जाए, ताकि छठ व्रत धारियों को, आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर किसी प्रकार की असुविधा ना हो,
5. NH-33 के परेमश्वर क़ॉलोनी के लोग दिपावली नही मनाएगें
जमशेदपुर।
एन एच 33 मानगो परमेश्वर कॉलोनी 2, बीच सड़क में बह रही है नाली का गंदा पानी स्थानीय लोगों ने दीपावली का पर्व नही मनाने का निर्णय लिया है।वही दिपावली नही मनाने का जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास् सिंह मौके पर पहुंचे और कॉलोनी के लोगो से मुलाकात की। और अश्वसान दिया कि इस पर जल्द पहल करके समाधान निकाला जाएगा।
6 .टाटा स्टील में चोरी करते एक पकड़ाया
. बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के टाटा स्टील कंपनी में सुरक्षागार्डों ने एक चोर को रंगेहाथों के पकड़ा. बाद में उसे बिष्टूपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम मो. हसनैन बताया. वह जुगसलाई के गरीब नवाज कालोनी का रहने वाला है. उसके पास से 20 किलोग्राम तांबे की तार भी बरामद किया गया है. घटना के बाद बिष्टूपुर थाने में सुरक्षाकर्मी के बयान पर एक मामला दर्ज करके सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
7.घाघीडीह केंद्रीय कारा में घुस रहे इंडियन कोबरा को किया गया रेस्क्यू
घाघीडीह केंद्रीय कारा परिसर से सोमवार को इंडियन कोबरा ( नाग या गेंहुअन) सांप भी बोलते हैं को रेस्क्यू किया गया। उसे दलमा वन्य अभ्यारण्य में छोड़ा जाएगा। आपको बता दे कि यह सांप काफी जहरीला है। सांप घाघीडीह केंद्रीय कारा के अंदर प्रवेश कर चुका था. परिसर के अंदर घुसते हुए सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ी।जिसके बाद वहां भगदड़ की स्थिति हो गई। वहीं स्नेक ब्वॉय छोटू उर्फ मिथिलेश श्रीवास्तव घाघीडीह जेल के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने आगे बढ़ते हुए हाथों में सुरक्षा ग्लब्स पहनकर सांप को काबू में किया। इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई.।लोगों ने अपने मोबाइल में सांप को रेस्क्यू करते हुए तस्वीरें कैद कीं।
8.टीजीएस गम्हरिया द्वारा अप्रेंटिस परीक्षा को रद्द कराने और टाटा स्टील जमशेदपुर ट्रेड अप्रेंटिस परीक्षा परिणाम का खुलासा के संबंध में झामुमो ने प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र
गम्हरिया स्थित टीजीएस द्वारा अप्रेंटिस परीक्षा को रद्द कराने को लेकर पिछले दिनों झामुमो जिला कमेटी ने टीजीएस कंपनी गेट के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया था ।वहीं सोमवार को झामुमो जिला अध्यक्ष सुभेन्दु महतो के नेतृत्व में कंपनी गेट के बाहर टीजीएस कंपनी प्रबंधन के अधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया। बता दें टीजीएस गम्हरिया द्वारा आयोजित अप्रेंटिस परीक्षा दिनांक 30 एवं 31अक्टूबर 2021 को रखा गया था,जिसमे स्थानीय आदिवासी मूलवासी विस्थापित प्रभावित अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया गया। वही मांग पत्र में इसके अलावा टाटा स्टील जमशेदपुर में भी ट्रेड अप्रेंटिस नियुक्ति में अनियमितता बरतने की बात कही गई है। जिस कारण झामुमो जिला कमिटी ने टीजीएस गम्हरिया अप्रेंटिस परीक्षा को रद्द कर स्थानीय आदिवासी मूलवासी विस्थापित प्रभावित अभ्यर्थियों को शत-प्रतिशत अपरेंटिस के पद पर नियुक्ति एवं टाटा स्टील जमशेदपुर ट्रेड अप्रेंटिस नियुक्ति का खुलासा अविलंब करने की मांग की गई। वहीं झामुमो जिला कमेटी ने टीसीएस कंपनी को चेतावनी देते हुए जल्द मांग स्वीकार करने की बात कही, अन्यथा झामुमों जिला कमेटी को बाध्य होकर पुरजोर आंदोलन करना पड़ेगा।
9. अवैध गोदाम पर छापा, लोहा के प्लेट लदे दो ट्रक जब्त, दोनों चालक और गोदाम संचालक गिरफ्तार
JAMSHEDPUR
जिला के धालभूमगढ़ पुलिस ने रविवार की शाम को राष्ट्रीय उच्च मार्ग 18 पर महुलीशोल-चोइरा के पास ट्रकों से लोहा समेत अन्य सामानों की कटिंग करने वाले अड्डे पर छापामारी की थी। यहां से पुलिस ने लोहा के प्लेट लदे दो ट्रकों डब्ल्यूबी 23 जी 9259 और डब्ल्यूबी 23 सी 0243 को जब्त कर दोनों चालकों दीपक कुमार और दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ट्रकों से अवैध तरीके से लोहा के प्लेट उतारे जा रहे थे। पुलिस ने इस अवैध गोदाम के संचालक महुलीशोल गांव निवासी दीपक साव उर्फ पहाड़ साव को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद टुडू के बयान पर धारा 379 और 414 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
10,उलीडीह प्रकरण में सिखों पर मामला दर्ज होने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल
Jamshedpur : सोमवार को सिख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल रांची स्थित आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने गत 25 अक्टूबर को उलीडीह थाना में घटित घटना एवं निर्दाेष लोगों पर केस दर्ज किए जाने की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी इस पर बन्ना गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि वह इस पूरे मामले को देखेंगे और न्यायोचित समाधान निकालेंगे. प्रतिनिधिमंडल में झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन कुलविंदर सिंह पन्नू, कुलदीप सिंह, सुखदेव सिंह बिटटू एवं विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र गुप्ता शामिल थे। स दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को शॉल भंेट कर समानित किया।
Comments are closed.