jamshedpur gyanganga school prakash sewa sansthan: डिमना लेक के किनारे राष्ट्रीय एकता दिवस पर सफाई अभियान चलाया गया ।
जमशेदपुर । ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल एवं प्रकाश सेवा संस्थान जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन एवं इन्दिरा गांधी के सहादत दिवस पर रविवार को डिमना लेक में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया । मौके पर ज्ञान गंगा स्कूल के संचालक मधुकर कुमार एवं प्रकाश सेवा संस्थान के संस्थापक आर एन मिश्रा ने कहा कि आजादी के 75वां साल पूरा होने पर देश में भारत का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर रविवार के दिन 31 अक्टूबर को क्लीन इंडिया के तहत डिमना लेक के किनारे साफ सफाई अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया । इस दौरान कचरा सफाई अभियान में मुख्य रूप से मधुकर कुमार , आर एन मिश्रा , धनन्जय राय , राम जतन ठाकुर , एस एन नायक के अलावे ज्ञान गंगा स्कूल के शिक्षक व छात्रों ने सार्थक भूमिका निभाते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
Comments are closed.