जमशेदपुर। जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग द्धारा गोलमुरी प्रखंड अध्यक्ष चंद्र साहू के नेतृत्व में टुइलाडुंगरी में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पूण्यतिथि एवं देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री एवं मिठाई का वितरण किया गया। मौके पर बतौर अतिथि कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने दोनों महान नेताओं की तस्वीर पर फूल माला अर्पित किया तथा उनके बताए रास्ते पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित एस आर कमलेश, राकेश सिंह, दीपक गुप्ता, रवि रंजन शर्मा, मुकेश कुमार, निक्कू सरदार, शोभा दास, अफजल अनवर आदि ने बारी बारी से महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी।
Comments are closed.