जमशेदपुर। रविवार को जिला कामगार कांग्रेस द्धारा आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 112 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार यादव की अध्यक्षता में भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का शहादत दिवस एवं भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बिष्टुपुर ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। मौके पर मुख्य रुप से कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, कांग्रेस जिलाअध्यक्ष विजय खान, पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विजय खान, प्रिंस सिंह, राकेश साहू, राहुल पासवान, नंदलाल प्रसाद, रंजीत रावत, संदीप प्रधान आदि नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। सबने रक्तदान को महादान बताया। सभी रक्तदाताओं को कमेटी की ओर से आभार पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Comments are closed.